डॉ अशोक विश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि पर परोपकारी कार्यों का आयोजन

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ अशोक विश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ अशोक मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा उनकी स्मृति को परोपकारी कार्यो के रूप में सहेजे जाने के उद्देश्य से आयोजित श्रदांजलि सभा में रक्तदान शिविर, आंखों की निःशुल्क जांच, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। डॉ विश्नोई को याद करते हुवे गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिज्ञों एवं युवा साथियों ने श्रदासुमन अर्पित किए। सभी फोटो के लिऐ क्लिक करें Photo
डॉ अशोक मेमोरियल सेवा संस्थान के सचिव राधेश्याम ढ़ाका ने बताया कि यहां आयोजित रक्तदान शिविर में 210 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जिसमें एक 25 महिलाओं ने भी रक्तदान कर मानव कल्याण के इस कार्य मे योगदान दिया। साथ ही 55 लोगो की आँख सम्बन्धी जांच करके उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने डॉ विश्नोई को याद करते हुवे उनके मानवीय विचारों को युवा साथियों को अपनाने तथा उनके समाजपयोगी कार्यो को अन्तिमजन तक पहुँचाने का संकल्प लेने का आव्हान किया।।
  वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ
डॉ विश्नोई के पुण्यस्मरण में 28 मई से 10 जुलाई तक वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा।। संस्थान के संयोजक भागीरथ ढ़ाका ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत वाहनों पर रेडियम पट्टी एवं आवारा पशुओं हेतु रेडियम माला का अभियान चलाया जाएगा जिससे सड़क दुर्घटना में कमी तथा जान माल की हानि को रोका जा सके। 
               क्षेत्र के गणमान्य रहे उपस्थित
डॉ विश्नोई के पुण्यस्मरण में आसपास के अनेक गणमान्य लोगों ने श्रदासुमन अर्पित कर परोपकारी कार्यो हेतु संस्थान को प्रोत्सहित किया। इस अवसर पर डां गोरधनराम जी शिक्षा शास्त्री, भाजपा प्रदेश मंत्री केके बिश्नोई, प्रधान इंदुबाला, पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, जयकिशन ढ़ाका पत्रकार, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर बिश्नोई, धोरीमन्ना तहसीलदार रुघाराम सैन, थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, अनन्तराम विश्नोई, डॉ विष्णुराम विश्नोई पूर्व सरपंच नेड़ीनाडी जगदीश ढ़ाका, जगदीश ढ़ाका चौहटन, जयकिशन भादू, अनिल सेठिया नेङीनाडी युवा उद्यमी व युवा नेता हरिश तेतरवाल सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच मंगलाराम ढाका आदि उपस्थित रहे।डॉक्टर्स व मित्रों ने नम आंखों से अपने साथी को किये श्रदासुमन अर्पित
डॉ अशोक बिश्नोई की जिंदादिल शख्सियत को उनके साथी डॉक्टर्स व दोस्तो ने नम आंखों से याद करते हुवे श्रदासुमन अर्पित किए।। इस अवसर पर डॉ जगदीश पंवार, डॉ तेजपाल भाखर, डॉ रामजीवन विश्नोई, डॉ बाबूलाल गोदारा, डॉ देवेंद्र तेतरवाल, डॉ अशोक गोदारा, डॉ देवराज कड़वासरा, डॉ खेमराज, डॉ सुरेश जानी, डॉ महिपाल तेतरवाल, डॉ विष्णु विश्नोई, डॉ सुरेश विश्नोई, डॉ सुनील बेनीवाल, गोपाल ढ़ाका, जितेंद्र खीचड़, एडवोकेट धीरज ढ़ाका, हरिकिशन ढ़ाका, बीरबल सियाग, राममनोहर कड़वासरा, ओमप्रकाश खीचड़, ओमप्रकाश कड़वासरा, बाबूलाल जांदू, मनोहर खीचड़ ज़ी मीडिया, मोहन सियाग, पीरचंद ढ़ाका, भजनलाल ढ़ाका, पपसा खीचड़, गणपत सियाक, धीमाराम ढ़ाका, दिनेश पत्रकार, श्रीराम ढाका पत्रकार, रमेश ढ़ाका, पूर्व सरपंच बाबूलाल तेतरवाल, लक्ष्मण चौधरी, मंगलाराम तेतरवाल, गणपत अजानी, लाड़ूराम आदि अनेक रक्तदाता, मित्रगणो ने परोपकारी कार्यो में भागीदारी निभाई।।
डॉ अशोक मेमोरियल सेवा संस्थान के सरंक्षक जयकिशन ढ़ाका ने सबका आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने