वर्ल्ड फेमस टैलेंट हंट कोटा में जोधपुर की परिणीति बिश्नोई ने जीता खिताब, महासभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस पावन अवसर पर बिश्नोई समाज की नन्ही योग‌ एक्सपर्ट परिणीति बिश्नोई को रुबरु करवा रहे है। जोधपुर के निकटवर्ती गांव भाकरासनी के साधारण परिवार में जन्मी परिणिति महज 7 वर्ष की उम्र में 100 से अधिक योगा के आसन जानती है। 
हाल ही में कोटा में आयोजित वर्ल्ड फेमस “टैलेंट हंट” शो में अपने योग मुद्राओं द्वारा सबको प्रभावित कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर उसे फिल्म अभिनेता रणविजय सिंह व दीनू मौरिया ने सम्मानित किया।  बधाई के लिऐ क्लिक करे
महज 7 वर्ष की आयु में बिश्नोई समाज को गौरवान्वित करने वाली परिणीति बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने सम्मानित किया व‌ अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग भी किया।
ध्यातव्य रहे परिणिती ने टेलीविजन के माध्यम से योगासन देखकर नियमित योगाभ्यास द्वारा 100 से‌ अधिक आसनों को सीखा है जिन्हें वो आसानी से कर देती हैं। बधाई के लिए क्लिक करें

Post a Comment

और नया पुराने