गौमाता के आशीर्वाद से कोई कार्य असफल नहीं होता
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती श्री गौमाता गौशाला गडरा में जयकिशन ढाका ने अपने पोते अनुराग का जन्मदिन गौशाला में गायों के बीच मनाते हुए गायों के लिए लापसी का केक बनाया श्री गौमाता गौशाला संस्थान के व्यवस्थापक बाबूलाल खीचड़ ने बताया कि जयकिशन ढाका ने अपने पोते अनुराग का जन्मदिन आधुनिकता की अंधी दौड़ से हटते हुए डॉ अशोक ढाका मेमोरियल संस्थान की ओर से गायो के लिए एक क्विंटल लाफसी, तेल व गुड़ के साथ केक बना कर गायो को खिलाई इस दौरान जयकिशन ढाका ने कहा कि गौ सेवा कभी निर्फल और निर्थक नहीं जाती है व्यक्ति जिस भाव को लेकर गौ माता की सेवा करता है उसको उनके भाव के अनुसार फल अवश्य मिलता है कनिष्ठ सहायक भागीरथ ने कहा कि जीवन में जन्मदिन, शादी विवाह जैसे अवसरों पर गौ माता को याद कर उनको दान देकर अगर कोई कार्य करते हैं तो मन को संतुष्टि मिलती है साथ ही गौ माता का आशीर्वाद से व्यक्ति का जीवन कभी भी असफल नहीं होता इस अवसर पर वार्ड पंच भागीरथराम ने कहा कि युवा गौ माता की सेवा करेंगे तो उनके जीवन में आई हुई बुराइयों का निवारण होगा कामधेनु सेना के तहसील अध्यक्ष श्रीराम ढाका ने जयकिशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने पौत्र का जन्मदिन गौशाला मनाया है तो आप से प्रेरणा लेकर प्रत्येक युवा अपना जन्मदिन व शुभ अवसरों पर गौ माता के लिए हरा चारा गुड़ तेल से लापसी का भोजन करवाएंगे जिससे उन्हें गौमाता आशीर्वाद देगी। इस अवसर पर जयकिशन ढाका, कनिष्ठ सहायक भागीरथ ढाका, कामधेनु सेना के तहसील अध्यक्ष श्रीराम ढाका, वार्ड पंच भागीरथ, धीरज ढाका, मारवाड़ फिल्म्स के फाउंडर सुरेश ढाका, नारायण माचरा, धोली बिश्नोई, रूखमणी बिश्नोई, रमेश ढाका, ठेकेदार प्रकाशचन्द, अशोक गोदारा सीएसओ, किशनलाल खिलेरी, राणाराम, डॉ अशोक ढाका मेमोरियल सेवा संस्थान के सदस्यों सहित उपस्थित बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीण जनो ने संकल्प लिया कि हम परिवार के सभी सदस्यों के शुभ अवसरों जैसे शादी विवाह, जन्मदिन के अवसर पर गौ माताओं के बीच में ही मनाएंगे
एक टिप्पणी भेजें