राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर नोखा फाल्गुन अमावस्या रात्रि को मुक्तिधाम मुकाम में लाखों श्रद्धालुओं ने श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के इस पवित्र तीर्थस्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करके जागरण में भाग लिया।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा मंदिर परिसर धर्मसभा पण्डाल स्थल में समाज के विद्वान आचार्यों संतो द्वारा जागरण प्रारम्भ करवाया जिसमें श्री स्वामी रामानन्द आचार्य मुकाम पीठाधीश्वर ने जाम्भोजी की वाणी 29 नियम धार्मिक संस्कारों पर विचार व्यक्त किया।
श्री सुखराम बिश्नोई श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री ने अपने विचारों में संस्कार, शिक्षा, संगठन के बारे में विचार रखे। आचार्य स्वामी गोरधनराम जी ने नशे, बाल विवाह, मृत्यु भोज, सहित अन्य सामाजिक कुरूतियों को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया। स्वामी मनोहरदास मेहराणा , स्वामी रामकृष्ण मंहत समराथल, स्वामी कृष्णानन्द आचार्य, स्वामी सच्चिदानन्द आचार्य, स्वामी राजेन्द्रानन्द हरिद्वार, स्वामी सदानन्द, श्री भागीरथ दास जी शास्त्री सभी ने जाम्भोजी की वाणी सांखियां सुनाकर धार्मिक प्रचार अमावस्या की रात्रि को किया।
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा मुकाम नोखा बीकानेर में विश्व स्तरीय पर्यावरण मेले की फाल्गुनी अमावस्या रात्रि जागरण के अवसर पर 2018 के बाद विश्नोई प्रशासनिक अधिकारी प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया।
महासचिव रूपाराम कालीराणा ने बताया कि संतवृंद के सानिध्य में अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बूड़ियाए, सुखराम विश्नोई श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री राजस्थान, हीरालाल विश्नोई पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रधान महासभा के द्वारा समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतिभाओं में परी विश्नोई काकड़ा आइएएस, प्रेमसुख डेलू रासीसर आइपीएस, सुशील कुमार सिदरत आइपीएस, अमिता द्वारा सुमन विश्नोई आरएएस, निरमा भादू रोड़ा आरएएस, अनिल सारण करावड़ी आरपीएस, अरविंद कड़वासरा गुड़ाविश्नोईयान आरपीएस, ओमप्रकाश पोटलिया नागोर आरपीएस, विकास सारण करावड़ी आरटीएस, सुरेशकुमार खिलेरी झोटड़ा आरटीएस, सुरेश कुमार सियाक करवाड़ा आरटीएस, सुनील कुमार ऐचरा पोलास विश्नोईयान आरटीएस, सुनील कुमार सियाक लोहावट आरटीएस, सुंदरपाल गोदारा 12 एलजीडब्ल्यू आरटीएस, चूनाराम विश्नोई पुर बीडीओ, जसवंत सिंह बेनिवाल खेजड़ली बीडीओ, हेमलता खिचड़ चोमू बीडीओ, हरमन कड़वासरा सांकड़ बीडीओ, ज्योति बेनीवाल बिशनपुरा सेल टेक्स आफिसर, सुरेश पंवार आमली प्रवर्तन निरीक्षक, सुरेश कुमार मांजू अरणाय प्रवर्तन निरीक्षक, रामनिवास डउकिया लांबा प्रवर्तन निरीक्षक, गजेंद्र डेलू काकड़ा को ओपरेटिव इंस्पेक्टर, कनुप्रिया थापन को ओपरेटिव इंस्पेक्टर, नेहा सारण सूरतगढ़ लेबर इंस्पेक्टर, अक्षित सांगरिया माइनरिटी वेलफेयर इंस्पेक्टर, राजेश कुमार डेलू काकड़ा सेंट्रल एक्साईज एवं कस्टम इंस्पेकटर का सम्मान किया।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान श्री देवेन्द्र बूड़िया ने निजमंदिर मुकाम के पार्क निर्माण पर्किंग ग्रेवल सडक निर्माण के बारे में समाज को जागरण में विस्तृत बताया, यह कार्य देवेन्द्र कंस्ट्रक्शन कम्पनी जोधपुर, भामाशाह सोहनलाल जी लोहमरोड़ पूना,
श्री पतराम लोहमरोड़ जोधपुर अपने निजी खर्च से करवायें। अ.भा.बि.महाससभा की प्रेरणा से श्री सोहनलाल जी लोहमरोड़ पूना वाले गौशाला के सामने रेस्क्यू सेंटर में 1 करोड़ 25 लाख से हॉस्पिटल का निर्माण करवायेंगे। साथ ही अ.भा.बि.महासभा द्वारा संचालित श्री जगद्गुरू जम्भेश्वर गौशाला को 12.50 लाख की एम्बूलेंस भेंट की। मंदिर परिसर सौन्दर्यकरण पार्क निर्माण का कार्य जल्दी पूरा करवाया जायेगा।
जागरण कार्यक्रम- श्री हीराराम लोहमरोड़ पूर्व अध्यक्ष, श्री सोमप्रकाश सिगड़ उपाध्यक्ष, श्री सहदेव कालीराणा प्रधान सेवकदल, श्री लाधूराम भादू, श्री अनूप गौदारा, श्री गोरधनराम बांगड़वा, जयकिशन बोस मौजूद रहे।
दिनांक 02 मार्च 2022 की सुबह अमावस्या के दिन सूर्य उदय के साथ विशाल हवन यज्ञ मुकाम में वैदिक मंत्रो के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने आहूतियां दी। मुकाम से समराथल धोरा लाखों श्रद्धालु पैदल जाम्भोजी के जयकारों के साथ रवाना हुए। समराथल धोरा पर हवन यज्ञ, आहूति जम्भसरोवर नाडिया से मिट्टी निकालना व संत महात्माओं द्वारा बनाये अमृत पाहल को ग्रहण किया।
सुबह 10 बजे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय में महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ समाज के युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए श्री देवेन्द्र बूड़िया प्रधान अ.भा.बि.महासभा ने विधिवत प्रारम्भ किया।
आज मेला में 221 युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें सेवकदल के कार सेवक समाज के युवा व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। पी.बी.एम. हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने सेवा देकरके उत्कृष्ण कार्य किया।
आज अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया के साथ श्री सोमप्रकाश सिगड़ उपाध्यक्ष, श्री रूपाराम कालीराणा महासचिव, श्री रामस्वरूप धारणियां कोषाध्यक्ष व सभी पदाधिकारी सदस्य, अ.भा.ज.सेवकदल के प्रधान श्री सहदेव कालीराणा, सेवकदल महासचिव श्री रंगलाल, सेवकदल कोषाध्यक्ष श्री बनवारी लाल भादू सभी सेवक के जिला अध्यक्ष सभी महासभा के जिला अध्यक्ष श्री किसनलाल जी कड़वासरा अहमदाबाद, श्री अमरचंद दिलोईया भीलवाड़ा, श्री सोहनलाल लोहमरोड़ पूना महाराष्ट्र का सदस्य मेला व्यवस्था लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था ट्रैफिक, यातायात, बिजली, पानी, चिकित्सा में लगे हुए है। आज महासभा मुख्यालय पर समाज के प्रबुद्ध महानुभाव, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, राजनेता, अधिकारी, कर्मचारी सभी ने मेला प माननीय अध्यक्ष जी ने विचार विमर्श किया। पत्रकारों, डॉक्टर टीमो का सम्मान किया।
एक टिप्पणी भेजें