रवि बिश्नोई से डेब्यू T20 में हुई बड़ी चूक... कैच लपका लेकिन लुटा दिए 53 रन

Ravi Bishnoi Steps on Boundary: रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही विंडीज के 2 विकेट चटका डाले. आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 15) में बिश्नोई लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. बिश्नोई की गेंदबाजी को दिग्गज अनिल कुंबले ने तराशा है.

नई दिल्ली. भारत की ओर से वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 के जरिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. 21 साल के इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. बिश्नोई ने अपने 4 ओवर के कोटे में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. यह डेब्यू टी20 में किसी भारतीय स्पिनर का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन है. इस मैच में रवि फील्डिंग के दौरान बड़ी गलती कर बैठे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को 53 रन लुटाकर भुगतना पड़ा.

दरअसल, विंडीज की पारी के 7वें ओवर में भारत की ओर से गेंदबाजी के लिए  युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आए. चहल की पहली गेंद पर विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने हवाई शॉट खेला. गेंद बाउंड्री के पास गई और रवि बिश्नोई  ने उसे लपक लिया, लेकिन इस दौरान बिश्नोई गलती कर बैठे. कैच लपके के बाद बिश्नोई संतुलन गंवा बैठे, जिससे उनका पैर बाउंड्री लाइन से छू गया. इस तरह पूरन को जीवनदान के साथ-साथ 6 रन भी मिले. पूरन को जब यह जीवनदान मिला, उस समय वह 8 रन बनाकर खेल रहे थे.

Post a Comment

और नया पुराने