Ravi Bishnoi Biography – खेतों में प्रैक्टिस से टीम इंडिया तक का सफर, जानिए पूरी कहानी

Ravi Bishnoi Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और गेंदबाज रवि बिश्नोई के बारे में बात करेंगे. राजस्थान के एक छोटे से गाँव में जन्में रवि बिश्नोई ने फ़रवरी 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में रवि बिश्नोई ने इतना शानदार प्रदर्शन किया था कि उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया था. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
दोस्तों रवि बिश्नोई कौन है? (Who is Ravi Bishnoi?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम रवि बिश्नोई के परिवार (ravi bishnoi family), रवि बिश्नोई की शिक्षा (Ravi Bishnoi Education), रवि बिश्नोई के करियर (Ravi Bishnoi career), रवि बिश्नोई के रिकॉर्ड (ravi bishnoi records) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है रवि बिश्नोई का जीवन परिचय. रवि बिश्नोई जीवनी (Ravi Bishnoi Biography) दोस्तों भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर जिले के छोटे से गाँव बिरामी में हुआ था. रवि बिश्नोई के पिता (Ravi Bishnoi Father) का नाम मांगीलाल बिश्नोई है. वह एक सरकारी शिक्षक है. रवि बिश्नोई की माता (Ravi Bishnoi Mother) का नाम शिवरी बिश्नोई है. रवि बिश्नोई का एक बड़ा भाई और दो बहनें है. रवि बिश्नोई के भाई का नाम अशोक बिश्नोई और बहनों का नाम अनीता बिश्नोई और रिंकू बिश्नोई है. रवि बिश्नोई शिक्षा (Ravi Bishnoi Education) रवि बिश्नोई ने अपनी स्कूली शिक्षा जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल से पूरी की है. रवि बिश्नोई जब 12वीं में थे, तभी उन्होंने अपने बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी और आईपीएल में राजस्थान रॉयल के लिए नेट पर बोलिंग करने लगे. रवि बिश्नोई करियर (Ravi Bishnoi Career) रवि बिश्नोई एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी ज्यादा शौक था. वह स्कूल से घर आकर क्रिकेट खेलते थे. बचपन में रवि बिश्नोई खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस करने लगे थे. धीरे-धीरे रवि बिश्नोई के सर पर क्रिकेट का जुनून सवार होने लगा. क्रिकेट की बारीकियां सीखने के लिए रवि बिश्नोई ने जोधपूर की सपार्टन अकादमी जॉइन कर ली. शुरुआत में रवि बिश्नोई तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन उनके कोच प्रद्योत सिंह ने उन्हें स्पिन गेंदबाज़ बनने के लिए कहा. रवि बिश्नोई को सबसे पहले राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें वहां कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद रवि बिश्नोई ने साल 2018 में राज्य संघ द्वारा आयोजित 5 मैचों में 15 विकेट लिए थे. इसके अलावा नेशनल बोर्ड द्वारा आयोजित एक टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए और एक शतक बनाया. हालांकि इसके बाद भी उनका चयन U-19 क्रिकेट टीम में नहीं हुआ. हालांकि इसके बाद भी रवि बिश्नोई ने हार नहीं मानी और वह लगातार अपने खेल में सुधार करते रहे. रवि बिश्नोई को अपनी मेहनत का परिणाम मिला और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चुना गया. इसके बाद रवि बिश्नोई ने यूथ ODI मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट की शुरुआत सितम्बर 2019 में विजय हजारे ट्राफी से की थी. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंडिया-A टीम और रणजी ट्राफी के लिए भी चुना गया. रवि बिश्नोई के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2020 में होने वाले U-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय U-19 की टीम में चुन लिया गया. रवि बिश्नोई ने U-19 world cup में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 विकेट हासिल किए. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने साल 2020 में ही आईपीएल डेब्यू किया था. रवि बिश्नोई ने आईपीएल में भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. साल 2022 में रवि बिश्नोई को आईपीएल में लखनऊ की टीम ने 4 करोड़ रूपए में ख़रीदा था.

Post a Comment

और नया पुराने