राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना विभिन्न युगों में अलग-अलग ऋषि मुनियों ने दान दिया है दान की इस दुनिया में बहुत बड़ी महिमा है राजा बलि ने अपना शरीर तक दान दे दिया राजा मोरध्वज ने अपना आधा शरीर दान दिया रावण ने भगवान शिव को अपने 10 सिर दान दे दिए राजा विक्रमाजीत ने भी पोरोहित को दान दे दिया ऐसे अनेक दानवीर हुए हैं जिन्होंने अपना सब कुछ दान में दे दिया राजा कर्ण ने जैसा कोई दानी संसार में नहीं सुना इस प्रकार से दान की अनेक कथाएं विभिन्न युगों में सुनी जाती है लेकिन इस कलयुग में भी दान देने वालों की कोई कमी नहीं है ऐसा ही उदाहरण है।
जिले के सेड़वा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोहिल्ला में रामलाल गोदारा ने अपने जमाई ओमप्रकाश को किडनी देकर उनको जीवन दान देने का बहुत बड़ा दान दिया है जो इस कलयुग में वर्तमान समय में एक बहुत बड़ा दान है ओमप्रकाश के भाई अशोक कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय ओमप्रकाश की दोनों के किडनी खराब हो गई उनके जीवनदान के लिए जब किडनी की आवश्यकता पड़ी तब उनके ससुर ने अपनी किडनी देने की पहल करते हुए कहा कि मैं मेरी किडनी मेरे जमाई ओमप्रकाश को दूंगा साथ ही लाखों रुपए की नकद मदद कर उनके जीवन दान देने के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने को तत्पर है। रामलाल पुत्र श्री चंदाराम गोदारा रोहिल्ला ने 4 दिन पहले महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती अपने जमाई के लिए किडनी का दान दिया किडनी का ट्रांसलेशन सफलतापूर्वक कर ओमप्रकाश अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में आईसीयू में भर्ती है।
साथ ही उनके ससुर जिन्होंने किडनी दान किया है वह भी उसी अस्पताल में भर्ती है ओमप्रकाश पुत्र श्री देरामाराम खिलेरी सांवा निवासी जिसने अपने जिंदगी में किसी प्रकार का कोई नशा नहीं किया पर ईश्वर की माया का पता नहीं उनकी दोनों किडनी ने अल्पायु में ही काम करना बंद कर दिया विभिन्न जगहों पर इलाज लिया लेकिन इलाज संभव नहीं हो पाया आखिर में चिकित्सकों ने दोनों किडनी दान के लिए बोला ओमप्रकाश के परिवार ने जाकर अपनी ओर से किडनी दान करने की पहल की चिकित्सकों ने विभिन्न जांच की अंत में ओमप्रकाश के ससुर रामलाल पुत्र चंदाराम गोदारा रोहिल्ला की किडनी चिकित्सको ने लेने की हां की और जिनका ट्रांसलेशन जयपुर के अस्पताल में सफलता पूर्वक किया गया है क्षेत्र के आमजन ने इस दान से प्रभावित होकर उन दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान अपनी दिव्य दृष्टि से इन दोनों परिवारों को जीवन पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति दें।
एक टिप्पणी भेजें