कार्य सिद्धि के लिए सोमवार की अष्टमी के कुछ उपाय- पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

कार्य सिद्धि के लिए सोमवार की अष्टमी के कुछ उपाय

  1. अगर किसी व्यक्ति की नौकरी नहीं लग रही हो, व्यापार नहीं चल रहा हो, संपदा की कमी हो, घर में पैसे नहीं आ रहे हों तो सोमवार की अष्टमी के दिन 7 बेल पत्र ले लीजिये और केसर का चंदन बना लीजिये। फिर हर एक बेल पत्र की बीच वाली पत्ती पर केसर से ओम बना लीजिये। नीचे की दोनो पत्तीयो में से एक पत्ती पे माता आदिशक्ति जगदम्बा के नाम की केसर की एक बिंदी लगा देना है और दूसरी पत्ती पे गणेश जी-रिद्दी सिद्धि के नाम की एक बिंदी लगा देना है। सातो पत्ती पे ऐसा लगा लेने के बाद उसे शंकर जी के शिवलिंग पे समर्पित कर देना है। फिर उन सातों बेल पत्तीयो को एक लाल कपड़े में बांध के अपने पास रख लीजिये अपने तिजोरी में या व्यापार वाली जगह। एक दो महिना रख के देखे, भोले नाथ लाइन लगा देंगे संपदा आने की।

Post a Comment

और नया पुराने