शादी और वैवाहिक जीवन से जुड़े उपाय- पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

शादी और वैवाहिक जीवन से जुड़े उपाय

  1. अगर आपके घर में किसी लड़की या लड़का की शादी में रुकावत आ रही है तो किसी भी प्रदोष वाले दिन प्रदोष काल में एक बेल पत्र लीजिये। केसर घोल के या घीस के चंदन बना लीजिये। बेल पत्र की बीच वाली पत्ती पे केसर के चंदन का तिलक लगा दे। इस बेल पत्र के बीच वाली पत्ती को (जिसपे तिलक लगा है) बच्चे के बीच वाली उंगली पर रख दे और जहां तिलक लगा है वहा बच्चे का अंगूठा टच करवा दे। बच्चे का नाम और गोत्र बोल के, बेल पत्ती को शंकर जी के शिवलिंग पे समर्पित कर देना है। बेल पत्र के बीच वाली पत्ती का मुह जहान से जल नीच गिरता है उस तरफ होना चाहिए। विश्वास के साथ बाबा से निवेदन करिए। 3 महीने में बाबा शादी लगा ही देंगे।
  2. वैवाहिक जीवन में तकलीफ आ रही हो या सुख ना हो तो किसी भी लाल फूल का रस निकाल ले और रविवार की प्रदोष के दिन प्रदोष काल में शंकर जी के शिवलिंग पे चढा कर माता पार्वती के चरणो में समर्पित कर दे और उस रस को घर ले आ कर जो पति और पत्नी एक ही आसन पर बैठ के रस को अपने अपने नैनो से लगा लेते हैं उस पति पत्नी में कभी झगड़ा नहीं हो सकता कलेश नहीं हो सकता। तलाक के मामले में भी ये उपाए कर सकते हैं।

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Post a Comment

और नया पुराने