दिल्ली बिश्नोई समाचार देश के सबसे बड़े निजी शिक्षा संस्थान नेटवर्क विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान (जिसके देश में 18000 स्कूल , 145000 स्टाफ, 45 लाख स्टूडेंट्स है) ने आरके बिश्नोई को पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण प्रमुख दिल्ली प्रान्त बनाया है। भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के दिल्ली में 28 स्कूल हैं। आरके बिश्नोई छात्रों-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों को पर्यावरण सरंक्षण (पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, पॉलिथीन हटाओ, कचरे को घटाओ और रीसायकल करो) के क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए प्रेरित, प्रशिक्षित, सहयोग, मॉनिटर करेंगे।
बिश्नोई समाचार व बिश्नोईज्म परिवार की ओर से आरके बिश्नोई (जाम्भाणी साहित्य अकादमी, कोषाध्यक्ष) को हार्दिक बधाई। गुरु जाम्भोजी की कृपा से आप इस जिम्मेदारी को निभाते हुए बिश्नोई समाज की प्रेरक परंपरा के निर्वहन में महत्ती भूमिका निभाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें