संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान सबसे पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी गुरु जम्भेश्वर भगवान छात्रावास, बालोतरा में श्री जम्भेश्वर भगवान मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम एवं धर्मसभा में सम्मिलित हुए. इस दौरान स्वामी भागीरथ दास आचार्य, स्वामी राजेंद्रानंद महाराज एवं भाजपा प्रदेश मंत्री के के विश्नोई सहित समाज के मौजिज एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
शिलान्यास कार्यक्रम एवं धर्मसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भगवान जंभेश्वर की शिक्षाएं और सिद्धांत वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है. उनके सिद्धांतों की अनुपालना कर हम ना केवल पर्यावरण को संरक्षित करे बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने और मेलजोल की हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में भी सफल हो सकते हैं.
कैलाश चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है, लेकिन शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है. उन्होंने बालकों को परिवार में संस्कार देने की बात कही. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बालकों को उच्च शिक्षा के साथ संस्कार देने की फुरसत नहीं मिल पाती है. ऐसे में इसके नकारात्मक परिणाम समाज में सामने आते हैं. उन्होंने नशावृत्ति से दूर रहने की बात कहते हुए कहा कि नशा शरीर, परिवार व समाज का नाश कर देता है.
एक टिप्पणी भेजें