बिश्नोई सभा की बैठक में लिया चारदीवारी बनाने व मंदिर की दीवार ऊंची करने का निर्णय

आदमपुर बिश्नोई सभा की एक रविवार को बिश्नोई धर्मशाला में अध्यक्ष राजाराम खिचड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अखिल भारतीय सेवक दल के राष्ट्रीय प्रधान सहदेव कालीराणा हिसार बिश्नोई सभा से संयुक्त सचिव राजकुमार खिचड़ सचिव मनोहरलाल गोदारा सचिव एवं सुरजाराम धारणिया ने विशेष रूप से शिरकत की।

हरियाणा बिश्नोई समाचार संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: आदमपुर बिश्नोई सभा की एक रविवार को बिश्नोई धर्मशाला में अध्यक्ष राजाराम खिचड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अखिल भारतीय सेवक दल के राष्ट्रीय प्रधान सहदेव कालीराणा, हिसार बिश्नोई सभा से संयुक्त सचिव राजकुमार खिचड़, सचिव मनोहरलाल गोदारा सचिव एवं सुरजाराम धारणिया ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 14 फरवरी 2021 को हुई बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई एवं प्रस्ताव पारित किए गए। जानकारी देते हुए कृष्ण काकड़ व पूर्व अभियंता कृष्ण लाल माकड़ ने बताया कि बैठक के दौरान ट्रक यूनियन की जो भूमि बिश्नोई सभा मंडी आदमपुर के नाम पर की गई है उसके रखरखाव के लिए विचार विमर्श करते हुए उसकी चारदीवारी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बिश्नोई मंदिर व धर्मशाला की हनुमान मंदिर की ओर वाली दीवार को ऊंचा करने की मंजूरी दी गई एवं बिश्नोई धर्मशाला का मुख्यद्वार बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्रवाई का संचालन करते हुए रामनारायण गोदारा ने आये हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

और नया पुराने