हिसार बिश्नोई सभा के जगदीश कड़वासरा बने प्रधान:चुनाव को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, हाईकोर्ट के आदेश पर वोटों की गिनती हुई

हरियाणा के हिसार में बिश्नोई सभा के चुनावों के नतीजे रविवार को जारी कर दिए गए। विधायक एवं कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई समर्थित जगदीश कड़वासरा प्रधान चुने गए हैं। जगदीश कड़वासरा ने अपने प्रतिद्वंदी कृष्ण बैनिवाल को 34 वोटों से शिकस्त दी। प्रधान पद के लिए कमेटी के 93 सदस्यों द्वारा वोट डाले गए थे।
प्रधान जगदीश कड़वासरा को कुल 63 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर रहे कृष्ण बैनिवाल को सिर्फ 29 वोट मिल पाए। हाईकोर्ट द्वारा 3 फरवरी को जारी आदेशों के बाद वोटों की गिनती कर नतीजे घोषित कर दिए गए। कमेटी के चुनावों के लिए बीते कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार को जारी वोटिंग के नतीजों में जगदीश चंद्र कड़वासरा प्रधान, आत्माराम जाजूदा व सुरेंद्र कुमार उपप्रधान, मनोहर लालू सचिव, राजकुमार खिचड़ संयुक्त सचिव, कृष्ण पूनिया खजांची चुने गए हैं। इनके अलावा रामसिंह ज्याणी, बदरी धायल, हनुमान राहड़, राजाराम ज्याणी, रामप्रधान को सदस्य चुना गया है। बता दें कि बिश्नोई सभा हिसार की बिश्नोई मंदिर में 19 जनवरी 2020 को बैठक में विवाद खड़ा हो गया था। अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने प्रदीप बैनीवाल को प्रधान पद से हटाने की घोषणा की थी। उसके बाद उनके खिलाफ मंदिर में नारेबाजी हुई थी। बाद में संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने जगदीश कड़वासरा को प्रधान घोषित कर दिया था। विवाद बढ़ने के बाद प्रदीप बैनीवाल ने 20 जनवरी को रजिस्ट्रार कार्यालय को लिखित शिकायत देकर पूरी प्रक्रिया को गलत ठहराया था। रजिस्ट्रार सोसायटी द्वारा रिकॉर्ड खंगालने के बाद शिकायत को रद्द कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई थी। इसके बाद कई सुनवाई हुईं फिर अपील स्टेट रजिस्ट्रार के पास कर दी गई। जिस मामले में स्टेट रजिस्ट्रार ने चुनाव कराने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही प्रशासन के पद पर किसी मौजूदा ए क्लास अधिकारी को तैनात करने को कहा था। जिसके बाद नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना पर रोक लग गई थी।

Post a Comment

और नया पुराने