सांड के मूंह में बारूद रखकर फोड़ा, हालत नाज़ुक बीकानेर की घटना

राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर सुबह बज्जू पंचायत समिति के गांव गोविन्दनगर (RD 860) पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा सांड‌(बळ्द) के मुंह में बारूद का गोला रखकर फोड़ा जिससे सांड के जबड़े का निचले हिस्सा के चिथड़े उड़ गए। सांड को नाजुक हालत के अंदर व्यापारियों और गौ सेवकों द्वारा रेस्क्यू कर उपचार के लिए गौशाला पहुंचाया गया। उक्त घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। बाजार बंद करके सड़क जाम किया और घटना के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।  घटना की सूचना मिलने पर बज्जू थाना के पुलिस प्रशासन व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। 

तहसीलदार ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे बाद बाजार व जाम खोला गया।

ग्रामीणों ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया‌ और 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा अगर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो उपखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा।


इस दौरान मोडायत सरपंच ओमप्रकाश खीचड़, शंकरलाल पारीक, छैलसिंह व सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने