रिटायरमेंट पर ड्राइवर की अनोखी विदाई, ADM ने गाड़ी को फूलों से सजवाया, खुद ड्राइव कर घर छोड़कर आये बिश्नोई

Unique farewell of driver on retirement in Barmer: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर जिले में एक सरकारी ड्राइवर के रिटायरमेंट का समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई (ADM Omprakash Vishnoi) के चालक मदनदास 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुये. इस मौके पर एडीएम विश्नोई खुद अपने ड्राइवर के चालक बने. उन्होंने अपनी गाड़ी को फूलों से सजवाया. बाद में चालक मदनदास (Driver Madandas) को आगे बिठाया और खुद उनके ड्राइवर बने. साहब की ऐसी मेहरबानी देखकर चालक मदनदास भावुक हो गया. मदनदास ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सेवानिवृत्ति पर उसे ऐसा यादगार तोहफा मिलेगा.बाड़मेर. बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई (ADM Omprakash Vishnoi) की कार चलाने वाले सरकारी ड्राइवर मदनदास (Driver Madandas) ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके रिटायरमेंट (Unique farewell on retirement) पर उनका अधिकारी उन्हें एक दिन का साहब बनाकर खुद चालक बनकर सम्मान देंगे. मदनदास के सेवानिवृत्त होने पर एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई उनके चालक बने. विश्नोई ने मदनदास को गाड़ी में अपनी सीट पर बिठाया और खुद ड्राइव करके उन्हें घर तक छोड़कर आये. यह देखकर मदनदास भावुक हो गये. मदनदास की ऐसी विदाई उनके जीवनभर ना भूलने वाला सुखद अहसास बन गया.
मदनदास ने 40 साल तक हमेशा साहब का इंतजार किया. वे 40 बरस से फ्रंट सीट पर स्टीयरिंग संभाल रहे थे. साहब के आने पर गेट खोलना और उन्हें सम्मानपूर्वक बिठाना उनकी आदत में शुमार हो चुका था. आने वाले प्रत्येक साहब के हर आदेश का पालन किया. लेकिन मदनदास के रिटायरमेंट के बाद जब उनके अफसर ने उनके लिए गाड़ी का गेट खोला तो वे भावुक हो गये. एडीएम साहब ने उनको अपनी सीट पर बिठाया और खुद स्टेयरिंग संभाला. बाद में उन्हें घर तक छोड़ा और अभूतपूर्व सेवाओं के लिए साधुवाद दिया.

अक्सर सख्त मिजाज के लिए जाने जाते हैं अधिकारी अक्सर बड़े पदों पर बैठे अधिकारी अपने सख्त मिजाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने मातहतों को पूरा सम्मान देते हैं. ऐसे ही एक अधिकारी हैं बाड़मेर के एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई. उन्होंने अपने चालक के रिटायरमेंट पर उसे वो तोहफा दिया जिसे मदनदास शायद ही जिंदगी में कभी भूल पाये.

Post a Comment

और नया पुराने