5 दिनों में नंदी (बळ्द) का मुंह बारुद से फटने की दूसरी घटना बीकानेर में


राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर RD 860 (बज्जू) एक और सांड के मुंह में बारूद का गोला देने से उसके जबड़े के चिथड़े उड़ गए। इससे पहले 15 फरवरी को घटित घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन व आक्रोश रैली के पश्चात मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। और आरोपियों की गिरफ्तारी के महज 2 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। आख़िर ऐसा क्यो कर रहे अपराध पशुओं के साथ 


Post a Comment

और नया पुराने