राजस्थान बिश्नोई समाचार मांगीलाल डारा, सांचौर श्री गुरु जंभेश्वर सेवा ट्रस्ट की बैठक अहमदाबाद में संपन्न हुई। बैठक में बिश्नोई समाज के कई दिग्गज उद्योगपति एवं व्यापारी सहित समाज के युवा व वरिष्ठजन उपस्थित रहे।इसी बीच ट्रस्ट के अध्यक्ष भेराराम गोदारा के नेतृत्व में बिश्नोई समाज अहमदाबाद के द्वारा 2 बीघा जमीन धर्मशाला निर्माण के लिए ली गई। जिसकी कीमत करीबन 3 करोड़ 11 लाख है। जो अहमदाबाद शहर के समीप जो गतराड़ गांव में स्थित व रिंग रोड एवं एक्सप्रेस वे से मात्र तीन किलोमीटर अंदर है।
जमीन मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है इसलिए व्यवसायिक उपयोग ,भविष्य में युवाओं को रोजगार दिलाने,दक्षिण भारत में जाने वाले लोगों के लिए ठहरने करने के लिए अति उपयुक्त जगह है। भेराराम गोदारा ने बताया कि जमीन लेने में सभी बिश्नोई समाज के कर्मठ लोगों ने दिन रात मेहनत की उसका सकारात्मक परिणाम आज पूरे बिश्नोई समाज के सामने। यह अहमदाबाद में समाज के लिए दूसरी धर्मशाला के लिए जगह खरीदी है एक पुरानी धर्मशाला सिविल हॉस्पिटल के समीप है जो राजस्थान से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के ठहरने हेतु बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। जो यह भारतवर्ष में बिश्नोई समाज अहमदाबाद की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस बैठक में समाज के वरिष्ठजन व युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिसके निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया। ट्रस्ट द्वारा हर क्षेत्र से आने वाले बिश्नोई समाज के युवा से लेकर बड़े बुजुर्ग व वरिष्ठजनों को सदस्यता लेने का आव्हान किया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा समाजजन जुड़ सके, इसके लिए रूपरेखा बनाई गई। साथ ही आगामी समय में समिति द्वारा ताकि समाज में व युवाओं में समाज के प्रति जागरुकता आए ।इसी के साथ ही उपस्थित समाजजनों द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाई जाए व बचे हुए रुपयों को योगदान के रूप में समाज के धर्मशाला निर्माण कार्य में सहयोग के रूप में दिया जाए। ताकि आने वाले समय में जल्द से जल्द समाज की धर्मशाला इमारत तैयार कर सके। जिससे बिश्नोई समाज धर्मशाला में सामाजिक कार्य पूर्ण हो सकें।
साथ ही समाज के वरिष्ठजनों द्वारा यह बात भी रखी गई कि उपस्थित समाजजन आगामी बैठक में समाजजन व रिश्तेदारों को भी ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें। ताकि समाज के हर घर तक यह उद्देश्य पहुंच सके कि अहमदाबाद जैसे शहर में समाज की धर्मशाला तैयार हो तो सभी सामाजिक कार्य हम आराम से समाज की धर्मशाला में कर सकते हैं। इस दौरान सामाजिक चर्चा करते हुवे बिश्नोई समाज अहमदाबाद के अध्यक्ष भेराराम बिश्नोई ने कहा कि समाजजनों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने का हर संभव नया कुछ करने का प्रयास करूंगा। इसी के साथ बैठक संपन्ना हुई।
एक टिप्पणी भेजें