सोनड़ी में जंभेश्वर मेला 2 मार्च को तैयारियां जोरों पर

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती विष्णु धाम सोनड़ी में विशाल श्री गुरु जंभेश्वर मेला 2 मार्च बुधवार को भरा जाएगा मेले की पूर्व संध्या 1 मार्च मंगलवार रात्रि को विशाल जागरण होगा जिसमें बिशनोई समाज के साखी सम्राट स्वामी कृपाचार्य बणीधाम, स्वामी रामानंद महाराज के पावन सानिध्य में विशाल जागरण कार्यक्रम होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन पानी आवास एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग सनराइज व मास्क की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
 विश्नोई समाज सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सुखराम खिलेरी ने बताया कि बाड़मेर जिले में समाज का सबसे प्राचीन एवं भव्य श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में तीन मेले लगते हैं फाल्गुन अमावस्या बुधवार को विशाल श्री गुरु जंभेश्वर मेला भरा जाएगा मेले की पूर्व संध्या 1 मार्च को रात्रि विशाल श्री गुरु जंभेश्वर जागरण होगा जिसमें बिश्नोई समाज के सम्राट स्वामी कृपाचार्य बणीधाम के श्री मुख से भगवान जांभोजी की आरती साखी भजन कीर्तन भगवान जाम्भोजी की बाल लीलाएं भगवान जांभोजी द्वारा बताइए 29 नियमों की व्याख्या की जाएगी 2 मार्च प्रातः 8:00 बजे सोनड़ी के संत स्वामी रामानंदजी महाराज एवं स्वामी कृपाचार्य के पावन सानिध्य में भगवान जांभोजी की वाणी के 120 वेद मंत्रों के माध्यम से यज्ञ एवं पहल आयोजित किया गया जाएगा भगवान जांभोजी की वेद मंत्रों द्वारा बनाए गए पाहल को ग्रहण करते हुए जीवन में आई हुई विकृतियों को त्यागने का संकल्प लेते हुए  पर्यावरण शुद्धी का प्रतिक विशाल यज्ञ में घी व नारियल की स्वाह के साथ में आहुति देते हुए भगवान जाम्भोजी के मंदिर में सैकड़ों वर्षो से प्रज्ज्लवित अखंड ज्योति के दर्शन कर के सुकाल एवं सुख समृद्धि की कामना करेंगे। 2 मार्च बुधवार को दिन में 1 बजे श्री संत विल्लोंजी स्टेडियम में बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन हो गया जिसमें बिश्नोई समाज के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी समाज में फैल रही विभिन्न कुरीतियों प अपने विचार व्यक्त करते हुए कुरीतियां त्यागने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर अपना मार्गदर्शन करेंगे बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी की ओर से आयोजित विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील जारी कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने सामाजिक दूरी का ध्यान रखने एवं अपने हाथों को बार-बार धोने का आह्वान करते हुए मेले में आने वाले सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु अपने हाथों को बार-बार धोत् रहेंगे एवं सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाएगा। बिश्नोई समाज का सबसे बड़ा मेले में आने वाले मेले के पास में मेला मैदान की भरपूर व्यवस्था होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना महामारी गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने