सात दिन की यात्रा कर बिश्नोई पैदल संघ पहुंचा जांभोलाव,1 मार्च को मुकाम पहुंचेगा संघ

सात दिन की यात्रा कर पैदल संघ पहुंचा जांभोलाव 

पवित्र तालाब में स्नान कर सुख सम्रद्धि की कामना की

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना बिश्नोई समाज के बीस महिलाओं सहित 70 यात्रियों द्वारा धोरीमन्ना से मुक्तिधाम मुकाम के लिए 15 दिवसीय पदयात्रा के दौरान सात दिन की यात्रा करते हुए मंगलवार को बिश्नोई समाज के पवित्र तीर्थ धाम जाम्बा पहुंचे पदयात्रा सयोंजक राणाराम ढाका ने बताया कि भगवान जाम्भोजी के जयकारे लगाते हुए धोरीमन्ना से चलकर सात दिन की पदयात्रा करते हुए मंगलवार को फलौदी क्षेत्र के जाम्बा धाम में पहुंचे जहां पर पवित्र जम्भ सरोवर में स्नान कर जम्भेश्वर मंदिर में धोक लगाकर सुख सम्रद्धि की कामना कर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए 70 सदस्यों के पैदल संघ 15 दिन की यात्रा कर 1 मार्च अमावस्या के पावन दिन को बीकानेर के नोखा में स्थित भगवान जाम्भोजी के समाधि स्थल मुक्तिधाम मुकाम पहुच कर समाधि के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करँगे साथ ही समराथल धोरा, पीपासर, लालासर साथरी सहित कई धामो के दर्शन कर वापिस लौटेंगे
पदयात्रा में हरचंद गोदारा, जगराम पूनिया, मांगीलाल जाणी, पीराराम जाणी, बाबूलाल बोला, बाबूलाल ढाका, प्रकाश ढाका हुक्माणी, रामनारायण जाणी, रामलाल गोदारा कोलियाणा, राजूराम ढाका सहित कई यात्रीगण पैदल चल रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने