लक्ष्मी का प्रवेश कैसे हो :- pandit pradeep ji

लक्ष्मी का प्रवेश कैसे हो :- pandit pradeep ji लक्ष्मी का प्रवेश कैसे हों ? उत्तर- जब उत्तर खुला हो, पूर्व में लान हो, उत्तर व पूर्व में द्वार हो, सबसे व उत्तर की और पानी का निकास हो तो अवश्य ही लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
• प्रश्न क्यों करती है गरीबी हम पर हमला ? उत्तर – जब पानी के स्थान पर आग चली जाये या जब आग के स्थान पर पानी चला जाये तो दूसरी मुसीबतों के साथ गरीबी हमला कर देती है। प्रश्न – क्यों आती है आपदाएँ, संकट और बीमारीयाँ ? उत्तर – जब दक्षिण दीवार के साथ बेसमेन्ट, टैंक या कुआ बन जाये और उत्तरी ।दीवार का फर्श सबसे ऊँचा होकर कई मंजिला बन जाये । प्रश्न क्यों होती है दुर्घटन की आशंका ? उत्तर गैस उत्तरी दीवार पर हो, नल दक्षिण दीवार पर व दक्षिण पश्चिम का भाग खुला हो तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। प्रश्न क्यों बन जाते है गरीब व्यक्ति अमीर ? उत्तर जब मकान का वायव्य पश्चिम उत्तर का भाग सही हो और उत्तरी भाग खुलाहो । प्रश्न -क्यों बन जाते है रईस भी फकीर ? उत्तर – जब ईशान कोण सबसे ऊँचा और कई मंजिला बन गया हो, कमरे में बैसमेन्ट हो तो बड़े रईस भी फकीर बन जाते है । क्यों होता है महाविनाश ? द्वार गलत दिशा में हो तो विनाश होता है। मौत पर मौत होने का रहस्य ? उत्तर- जब उत्तरी पूर्वी भाग में सीढी ज्यादा ऊँचाई पर हो, द्वार भी गलत दिशा में हो तो देर सबेर किसी न किसी की मृत्यु होती रहेगी या परिवार के लोग असाध्य रोगों से ग्रस्त रहेंगे। क्यों बन जाते है अपने पराये जब उत्तर पूर्व की वास्तु गलत हो जाऐं तो अपने भी पराये बन जाते है। क्यों हो जाता है सारा श्रम बेकार ? जब दक्षिण पूर्वी भाग मे सोया जाये तो सारा श्रम बेकार हो जाता है। प्रश्न क्यों छूट जाते है घर-बार ? उत्तर- जब पश्चिम-उत्तर ऊँचा हो, दक्षिण-पश्चिम नीचा हो तो घर बार सब कुछ छूट जाता है। प्रश्न मूर्ति स्थापना कहाँ हो ? उत्तर – मूर्ति की पीछे ठोस दीवार हो, सामने दरवाजा हो, खड़े होकर मूर्ति की आँख चेहरे के समान्तर आये यह पूर्व पश्चिम या उत्तर दिशा की और मुँह किये हो सकती है।

Post a Comment

और नया पुराने