खेतों में गेंदबाजी कर स्टार बने राजस्थान के बिश्नोई का हुआ IPL टीम में सिलेक्शन, 4 करोड़ बोली लगी

जोधपुर : अपनी बेहतरीन लेग स्पिन से सबका दिल जीतने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के घर खुशी का माहौल छाया हुआ है। दरअसल, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एंट्री कर रही लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) ने अपने तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है जिसमें रवि का नाम भी शामिल है। रवि को 4 करोड़ रुपए देकर टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
रवि को मिले इस अवसर पर उनका कहना है कि ये मेरे लिए खुद को साबित करने का काफी अच्छा मौका है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को आगे बढ़ाने में मदद करुंगा। रवि का कहना है कि वह राहुल (Rahul) की कप्तानी में पिछले दो साल से खेल रहे है। ऐसे में टीम बदलने का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनका कहना है कि सभी का खेलने का अपना तरीका होता है। बता दे कि लखनऊ प्रेंचाइजी ने अपनी टीम में केएल राहुल को कप्तान के रुप में चुना है।

रवि के पिता शिक्षक है। उनका कहना है कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि रवि दिन पर दिन नए मुकाम हासिल कर रहा है। साथ ही देश में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है, हमें बस उस दिन का इंतजार है जब ये देश का प्रतिनिधित्व करने मैदान में उतरेगा।

आईपीएल में रवि के बेहतरीन प्रदर्शन ने जीता सबका दिल

पिछले 2 सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलने वाले रवि ने आईपीएल में अब तक 23 मुकाबलों में 6.96 की इकोनॉमी के साथ 24 विकेट लिए है। और अब केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेग स्पिनर रवि ने अब तक राजस्थान के लिए 17 लिस्ट -ए – मुकाबले 24 विकेट लिए है और 42 टी – 20 मुकाबलों में 49 विकेट हासिल किए है।


रवि को अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) से पहचान मिलनी शुरु हुई थी। रवि ने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 10.35 के औसत से सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे। जिसके बाद ही लोगों का उनकी लेग स्पिन की तरफ ध्यान आकर्षित हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने