ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित पूजा बिश्नोई हिरणों के उपचार के लिए किया सम्मानित

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर बालाजी प्रकृति सरंक्षण एवं अन्य जन जागरूकता के क्षेत्र में दिये जाने वाला प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्लोबल ग्रीन अवार्ड नागौर जिले  की श्रीबालाजी की जीव मित्र कुमारी पूजा बिश्नोई को दिया गया है। यह पुरस्कार लाईफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट द्वारा हिरणों के उपचार , देखभाल के लिए दिया गया है। लाईफ लाईन एवम नेटवेस्ट ग्रुप द्वारा अर्थ हीरो अवॉर्ड से सम्मानित अनिल बिश्नोई ने बताया की बढ़ते कोविड 19 संक्रमण के कारण कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया है। इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार का वर्चुअल कार्यक्रम दिसंबर माह में किया गया।  गौरतलब है कि वन्य जीव मित्र पूजा बिश्नोई नागौर के श्री बालाजी गांव के समाज सेवी रामरतन बिश्नोई की पुत्री है जो श्रीजंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में हिरणों के लिए रेस्क्यू सेंटर का संचालन कर रही है जिसमें अब तक करीबन चार सौ हिरणों का प्राथमिक उपचार पूजा ने किया है । रेस्क्यू सेंटर में रेस्क्यू किए गए हिरणों को आधी रात में भी उठ कर रेस्क्यू कर रही है और सर्दी के मौसम में कुत्तों द्वारा घायल किए वन्य जीव 3 और 4 करीबन रोज आ रहे है। रेस्क्यू सेंटर में पूजा के साथ इनकी माता पूनम देवी भी निरंतर सहयोग कर रही है। ज्ञात रहे पूजा को इससे पूर्व जिला कलक्टर नागौर द्वारा राष्ट्रीय पर्व गत वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर वन्य जीव सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया था ।वहीं जीव जंतुओं के कल्याण के लिए पद्मश्री हिम्मताराम भांभू द्वारा किए गए अभिशंषा पर जयपुर पशुपालन विभाग की प्रमुख सचिव डॉक्टर आयुषी मलिक ने गत वर्ष बाबारामदेव पशु मेला नागौर में राज्य स्तर पर हुए एक कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया था । अब तीसरा बड़ा सम्मान ग्लोबल ग्रीन अवार्ड प्राणीमित्र पूजा बिश्नोई को मिला है ।

Post a Comment

और नया पुराने