पंडित प्रदीप जी मिश्रा एक हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं , जो देश विदेश में अपनी कथाओं के माध्यम से में जन चेतना व धर्म प्रचार का कार्य कर रहे हैं , पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा का श्रवण लाखो लोग करते हैं उनकी कथा शैली और उनकी ब ोली ने सभी भक्तो का मन जीत लिया है
पंडित प्रदीप जी मिश्रा मध्यप्रदेश के सिहोर के रहने वाले हैं इसलिए लोग इन्हें “सीहोर वाले बाबा” भी कहते हैं
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के social media platforms पर लाखो भक्त जुड़े हुए हैं और गुरुजी की ऑनलाइन कथा का श्रवण करते हैं
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का उपनाम रघु राम है. उन्होंने स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ाई की है और वह स्नातक पास है. वह सीहोर मध्य प्रदेश से हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय कहानीकार भी हैं तथा साथ ही साथ वे आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के बारे में
नाम – पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा
उपनाम – रघु राम
जन्म – 1980
आयु – 41 वर्ष (2021 तक)
जन्म स्थान – सीहोर, मध्य प्रदेश
पिता का नाम – श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
भाई-बहन – 2 भाई (दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा)
व्यवसाय – अंतर्राष्ट्रीय भक्ति कथावाचक
समिति – विट्टलेश सेवा समिति , सीहोर
राशि चक्र – कर्क
डिजीटल मीडिया हेड – समीर शुक्ला 9301430398
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के पिताजी का नाम पंडित श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा है, इनकी मृत्यु दिनांक 2 जून को अचानक ह्रदय गति रुकने से हो गई. प्रदीप जी के 2 भाई भी है जिनका नाम दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा है.
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा नियमित रूप से आस्था चैनल पर दिखाई जाती है और हजारों लोग गुरुजी की कथा का श्रवण घर बैठे ही करते है
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल पर 13 लाख + सब्सक्राइबर्स है वही उनके फेसबुक पेज पर 10 लाख + फॉलोअर्स है
ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स :-
फेसबुक – 1m+followers
यूट्यूब – 1.3 m subscribers
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का जीवन परिचय biography of Pandit pradeep ji mishra
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें