शिक्षक बेटा परीक्षा में व्यस्त होने 70 वर्षीय माँ ने गौशाला में लापसी खिलाकर बेटे का जन्मदिन मनाया

गौ सेवा कभी निर्फल और निर्थक नहीं जाती 
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती श्री जंभेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी में लापसी बनाकर इस भयंकर सर्दी में गौशाला में गोवंश को खिलाकर 70 वर्षीय माता ने अपने शिक्षक बेटे का जन्मदिन मनाया मंगलवार को सोनड़ी निवासी शिक्षक अशोक मांजू का जन्मदिन था लेकिन विद्यालय में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा में व्यस्त होने के कारण उसकी 70 वर्षीय माँ अणसीदेवी ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लापसी बना करके गायों को खिलाई इस दौरान शिक्षक की मां अणसी देवी ने कहा कि आजकल फिजूल खर्ची से जन्मदिवस मनाने से अच्छा है कि गौ माता की सेवा करके मनाया जाए गौ सेवा कभी निर्फल और निर्थक नहीं जाती है व्यक्ति जिस भाव को लेकर गौ माता की सेवा करता है उसको उनके भाव के अनुसार फल अवश्य मिलता है जीवन में जन्मदिन, शादी विवाह जैसे अवसरों पर गौ माता को याद कर उनको दान देकर अगर कोई कार्य करते हैं तो मन को संतुष्टि मिलती है साथ ही गौ माता का आशीर्वाद से व्यक्ति का जीवन कभी भी असफल नहीं होता इस अवसर पर परिवार के साथ साथ ग्रामीण जन एवं महिलाएं उपस्थित रही

Post a Comment

और नया पुराने