शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता :- इंदुबाला
राधेश्याम ढ़ाका एवं करनाराम विश्नोई उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित
धोरीमन्ना राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग वर्ग में राधेश्याम ढ़ाका प्रधानाध्यापक राउप्रावि थालोड़ो की ढाणी एवं करनाराम विश्नोई व्याख्याता राउमावि अरणियाली को विद्यालय शिक्षा के साथ नवाचार व विद्यालय विकासमे श्रेष्ठ कार्य करने पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धोरीमन्ना प्रधान इंदुबाला ने कहा की शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता होता है। लेकिन वर्तमान परिवेश में नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ समाज को दिशा निर्देश करने की आवश्यकता जताई इस दौरान ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षकों को इन सम्मानित शिक्षकों से प्रेरणा लेते हुए अपने विद्यालय में शिक्षा का नवाचार करे इस दौरान सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 5100 रुपए चेक तथा स्मृति चिन्ह तथा प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान धोरीमन्ना सरपँच मनोहर तेतरवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त व्याख्याता भाखराराम तेतरवाल, एसीबीईओ खेराजराम चौधरी, राममनोहर विश्नोई, बाबूलाल जांदू समेत विभाग के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहै।
एक टिप्पणी भेजें