जोधपुर में एक युवक का शव कायलाना झील में मिला है. संभावना जताई जा रही है कि रीट की परीक्षा (REET 2021) अच्छी नहीं जाने पर युवक ने आत्महत्या की है.
राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर. शहर की कायलाना झील में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है. गोताखरों ने शव को बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि रीट का पेपर अच्छा नहीं जाने से युवक परेशान था. इसी वजह से उसने कायलाना झील में कूदकर आत्महत्या (Youth committed suicide Jodhpur) कर ली।
मृतक की पहचान जालोर जिला निवासी महिपाल खींचङ के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया हैं. 23 साल का महिपाल गुरुवार को अपने घर से निकला था. उससे पहले उसने घर पर बताया था कि उसका रीट का पेपर सही नहीं हुआ. जिसके चलते वह परीक्षा के बाद से गुमसुम रह रहा था. उसका घरवालों ने हौसला भी बंधाया लेकिन गुरुवार को वह बिना बताए घर से निकल गया।
युवक देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कुड़ी थाने में दर्ज करवाई थी. शुक्रवार को कायलाना में शव मिलने के बाद उसकी पहचान गुमशुदगी रिपोर्ट से हो सकी. ऐसा माना जा रहा है कि लंबी तैयारी के बाद उसका पेपर सही नहीं हुआ तो संभवत उसने कायलाना में छलांग लगा दी होगी।
एक टिप्पणी भेजें