अनसुईया खीचड़ 272 वीं रैंक से चयनित
CSE 2020 Result में बाजी मारते हुए बिकानेर संभाग की बेटी अनसुईया खीचड़ (अनु खीचड़) ने 272 वीं रैंक से सफलता प्राप्त की है। अनसुईया वर्तमान में DRDO में कार्यरत है।
अनसुईया का जन्म हनुमानगढ़ जिले के निकटवर्ती ग्राम लिखिमिसर के चक 11LGW के रहने वाले श्री रामकुमार खीचड़ के यहां हुआ। वर्तमान में DRDO में कार्यरत अनसुईया ने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए UPSC द्वारा आयोजित CSE Exam 2020 में भाग्य आजमाया। इस परीक्षा को पास करते हुए UPSC CSE Result 2020 में अनसुईया (0848519) ने अखिल भारतीय स्तर पर 272 वीं रैंक हासिल करने में सफल रही।
अनसुईया खीचड़ की सफलता बिश्नोई समाज के गौरव और हर्ष का विषय है। समाज की इस होनहार बेटी पर हम सब को नाज है। बिश्नोई समाचार परिवार की ओर से अनसुईया खीचड़ को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई वह उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।
एक टिप्पणी भेजें