रस्साकशी प्रतियोगिता में खरड़ गांव के बजरंग खिलेरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना रवीन्द्रनाथ टैगोर शिक्षण संस्थान नोखा बीकानेर में 34 वीं जूनियर व सीनीयर तथा 23 वीं सब जूनियर रस्साकशी प्रतियोगिता आयेजित हुई। इस राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में धोरीमन्ना के छोटे के इलाके के खरड़ बजरंग खिलेरी ने लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में बजरंग खिलेरी ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम गैम में गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया टग ऑफ वार फेडरेशन बीकानेर के जिला सचिव ने बताया कि आरएनटी मुकाम में आयोजित राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान टीम के कोच के निर्देशन में पिछले 04 वर्ष तक राजस्थान (पुरूष-महिला) टीम के खिलाड़ियों ने कड़ी मेनहत की।
एक टिप्पणी भेजें