पक्षियों की सेवा के लिए राष्ट्र स्तर पर सम्मानित होंगे शिक्षक विश्नोई

 राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर  धोरीमन्ना :- उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा मे कार्यरत शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को पक्षियों की सेवा के लिए भारत विकास परिषद व सेठ रिछपाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय पक्षी सेवा अनुठी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुद्ध सोने के गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र से नवाजे जाने की घोषणा हुई है।शिक्षक विश्नोई ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के कुल तीन चरण आयोजित किये गये जिसमें पहला चरण भयंकर गर्मी यानि मई माह से शुरु हुआ था इस चरण मे पक्षियों के लिए विभिन्न जगहो पर चुग्गे की व्यवस्था करने  को आधार रखा व दूसरे चरण मे  पक्षियों के लिए अलग अलग जगहों पर पानी पीने के लिए परीण्डों की व्यवस्था करने को आधार रखा तथा तीसरे व अन्तिम चरण मे पक्षियों के लिए अलग अलग स्थानों पर कृत्रिम आवास की व्यवस्था करने को आधार रखा इस तरह मई से लेकर जुलाई तक इस प्रतियोगिता के तीन चरण पुरे किये गये जिसमे पूरे भारत वर्ष से विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों ने बढ चढकर भाग लिया जिसमे मुझे प्रथम स्थान प्राप्त होने का सौभाग्य मिला। प्रतियोगिता का समापन व सम्मान समारोह उन्नीस सितंबर को गंगानगर मे आयोजित होगा जिससे गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने