लोहावट से जात देकर घर लौट रहे जातरूओं से भरा ट्रोला रोडवेज बस से टकराया, एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत, दस घायल

बाड़मेर शहर के निकट हाइवे पर हादसा:लोहावट से जात देकर घर लौट रहे जातरूओं से भरा ट्रोला रोडवेज बस से टकराया, एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत, दस घायल
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर मन्नतें मांग घर लौटते बीच राह में थमी सांसें, इनमे से दो की एक साल पहले ही हुई थी शादी, हाथों पर रची मेहंदी रह गई अंतिम निशानी.. 
मन्नतें मांग घर लौटते बीच राह में थमी सांसें, इनमे से दो की एक साल पहले ही हुई थी शादी, हाथों पर रची मेहंदी रह गई अंतिम निशानी..
बारिश के दौरान रोडवेज बस से टकराए ट्रोले के दो टुकड़ेे

धोरीमन्ना से जात देने गए जातरूओं से भरा ट्रोला बाड़मेर शहर के पास एक बस से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि बस से टकराने के बाद ट्रोला दो टुकड़े हाे गया। ट्रोले में सवार लोग हाइवे पर दूर-दूर तक बिखर गए। इससे 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल बुजुर्ग को जोधपुर रेफर किया है। इसके अलावा करीब 8-10 लोग घायल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

बताया जा रहा है कि एक ट्रोले में करीब 17-18 लोग सवार थे। ये लोग धोरीमन्ना इलाके से लोहावट जात देने के लिए गए थे। हादसा जात देकर वापिस घर लौटते समय बाड़मेर शहर के नजदीक कुशल वाटिका के पास हुआ। घटना की सूचना के बाद बाड़मेर कलेक्टर लोक बंधु, एसपी आनंद शर्मा, एडीएम ओपी विश्नोई, एएसपी नरपतसिंह, बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का उपचार शुरू करवाया, वहीं घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।

Post a Comment

और नया पुराने