राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र में आस-पास कई गांवों में आवारा श्वानो का आतंक परवान पर है जिससे आये दिन दर्जनों वन्य जीवों को खामियाजा जान गंवा कर भुगतना पड़ रहा है रविवार सिणधरी वन रेंज में नवीन ग्राम पंचायत अर्जुन की ढाणी सरहद में आवारा श्वानो द्वारा चिंकारे को नोचकर कर घायल कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर वन्य जीव प्रेमी प्रकाश खिचङ, हनुमान खिचङ निजी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घायल चिंकारे को रेस्क्यू कर अमृता देवी उद्यान कातरला पहुंचाया।
ज्ञात रहे कि वन्य जीव प्रेमी प्रकाश खिचङ द्वारा मरूधरा वन्य जीव प्रेमी वाट्स एप ग्रुप संचालित कर रहे हैं जिसकी बदौलत सभी ग्रुप मैम्बर्स द्वारा प्राप्त राशि वन्य जीवों को रेस्क्यू हेतु खर्च करने व उपचार के लिए पीछले छह माह से सराहनीय कार्य कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर मरूधरा वन्य जीव प्रेमी ग्रुप एडमिन प्रकाश खिचङ,द्वारा इस मुहिम नेक कार्य के लिए ग्रुप के सदस्यों कि चारों तरफ सराहना की जा रही है जो वन्य जीवों को बचाने में ग्रुप काफी मददगार साबित हो रहा है। गुड़ामालानी व सिणधरी क्षेत्रों में हमेशा सक्रिय रहकर वन्य जीवों को बचाने में मदद कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें