राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर जिला मुख्यालय के विश्नोई छात्रावास में गडरारोड SDM सुनील जी विश्नोई का स्थानांतरण नागौर जिला मुख्यालय पर होने पर विश्नोई छात्रावास में sdm के मुख्यातिथि में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्वागत की कड़ी में रामनारायण खीचड़ वाधा व बुधराम भलीसर ने कुंकुम मोली पुष्प वर्षा करके स्वागत की रस्म निभाई साथ मे ही बाड़मेर के अध्यक्षता करते खाद्य एवं सुरक्षा आपूर्ति अधिकारी रमेश जी खीचड़ ,सुजानाराम जी गोदारा xen साहब ,डॉ विष्णु राम विश्नोई शिव cmho, ठेकेदार भजनलाल जी जांगू एवं रामसर विकास अधिकारी पूनमाराम जी की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ SDM साहब ने छात्रावास विद्यार्थियों को नियमित रूप से तैयारी करने मोटिवेशनल टिप्स बताए,फिक्स सेलेबस, ऑथेंटिक लेखकों की बुक एव हस्त लिखत नोट्स अपनाने के लिए कहा ,सूजानाराम जी xen साहब ने बताया विद्यार्थियों को मोबाइल का उपयोग जहां तक नहीं के बराबर उपयोग करने को कहा एव स्वाध्याय पर अधिक जोर देने की बात कही ,डॉ विष्णु विश्नोई ने बताया सफलता के शॉट कट का सूत्र नही है। ,रामसर विकास अधिकारी पूनमाराम जी विश्नोई ने बताया विद्यार्थी नियमित अध्ययन करके कम समय मे उच्च पद पर जा सकते हैं एव सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहा एवं RAS रमेश जी खीचड़ ने बताया विद्यार्थी को सच्ची लगन एव ईमानदारी से की से पढ़ाई करनी चाहिए एव पढ़ाई के साथ साथ आध्यात्मिक रूप से भी सकारात्मक रहना चाहिए छात्रावास के संरक्षक रुघनाथ राम जी खीचड़ पूर्व ABEEO ने छात्रावास की व्यवस्था के बारे में पूर्व जानकारी बताई इनकी के साथ मे लाधुराम जी पुनिया जगदीश जी ldc चोहटन उपस्थित रहे छात्र देवाराम मांजू ने SDM साहब की साफा पहनाया गया छात्र प्रकाश गोदारा,जगदीश खीचड़ ,करनाराम ,मोहनलाल ,दिनेश,ओमप्रकाश,अशोक द्वारा पट्टू भेंट किया गया एव अन्य विद्यार्थियों द्वारा माला पहनाई गई एव समस्त मेहमानों को साफा बन्धाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रवण चलाकना ने किया एवं छात्रावास के समस्त विद्यार्थियों के साथ साथ जिला मुख्यालय के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे यह जानकारी रामनारायण खीचड़ वाधा ने दी|
एक टिप्पणी भेजें