Pv Sindhu Caste And Pv Pindhu Biography

पुसर्ला वेंकट सिंधु जन्म: 5 जुलाई 1995 एक विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं तथा भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक व कांस्य पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले वे भारत की नैशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं। सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया है। ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को 21-7,21-7 से मात दी। 24 अगस्त 2019 को हुए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने चीन की चेन युफ़ेई को 21-7, 21-14 से हराया। सिंधु ने सीधे सेटों में 39 मिनट के अंदर ही विपक्षी चीनी चुनौती को समाप्त कर दिया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में पीवी सिंधु द्वारा चीन की हे बिंग को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया गया । Pv Sindhu Caste And Pv Pindhu Biography

व्यक्तिगत जानकारी
जन्म नामपी. वी. सिंधु
जन्म5 जुलाई 1995 (आयु 26)
हैदराबादआंध्र प्रदेशभारत
ऊँचाई5 फीट 10 इंच (1.78 मी॰)
राष्ट्र भारत
हाथ का इस्तेमालदायाँ
महिला एकल
उच्चतम वरीयता5 (17 सितंबर 2019)
व र्तमान वरीयता5 (18 अगस्त 2016)

Post a Comment

और नया पुराने