पुरुस्कृत शिक्षक फोरम के अवार्डी शिक्षकों ने दी बधाई
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के द्वारा फोरम के प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के द्वारा जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा के शिक्षक स्टेट अवॉर्डी जगदीश प्रसाद विश्नोई को प्रदेश कार्यकारिणी में मनोनीत करने पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार, महासचिव गीता माली, कोषाध्यक्ष जेआर मकवाना, संगठन मंत्री सुरेश कुमार सेन, व्याख्याता भाखराराम बिश्नोई, भैराराम गूगरवाल, केसाराम, हनुमान विश्नोई, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक जीवराज वर्मा, जेठनाथ गोस्वामी, नैनसिंह राजपुरोहित, छगनलाल व्यास, मालाराम सहारण, तिलोकाराम गर्ग, बाबूलाल ठाकुर, अमृत कौर चौधरी, हनुमानसिंह भाटी, पुष्कर नारायण शर्मा, दत्ताराम खारवाल, डॉ रामेश्वरी, हेमाराम चौधरी, रजनीकांत दवे, भैरूलाल नामा, टीकमदास सुखपाल, जैसाराम धायल शारीरिक शिक्षक सहित पुरस्कृत शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया है।
प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सदस्य जगदीश प्रसाद विश्नोई को मनोनीत किए जाने पर सालगराम परिहार ने कहा कि विश्नोई समय-समय पर फोरम के कार्यों को पूर्ण मुस्तैदी से अंजाम देते हैं तथा फोरम की हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
समाज सेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने, गौ सेवा के कार्य, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने में सफलता अर्जित की है।
एक टिप्पणी भेजें