गौमाता के सहायतार्थ भजन संध्या का होगा आयोजन राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती गडरा में श्री गौमाता गौशाला में गायों के सहायतार्थ एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा गौशाला संचालक बाबुलाल खीचड़ ने बताया कि श्री गौमाता गौशाला संस्थान की ओर से हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर 7 अगस्त रात्रि में संत राजूराम महाराज जाजीवाल धोरा के पावन सानिध्य में गायों के सहायतार्थ आयोजित विशाल भजन संध्या में बिश्नोई समाज के जाने माने गायक कलाकार सन्त राजूराम महाराज जाजीवाल धोरा, शंकर बिश्नोई, बालोतरा, बालूराम सियाक कोजा एवं पंडित रामजीवन सियोल अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति देंगे वही 8 अगस्त रविवार प्रातः काल को सन्तो के पावन सानिध्य में हवन यज्ञ व प्रसादी का आयोजन किया जाएगा भजन संध्या को लेकर संस्थान कार्यकर्ता एवं गोभक्त व्यवस्था की तैयारियां एवं प्रसार प्रचार में जुटे हुए हैं
एक टिप्पणी भेजें