बाड़मेर की सुमन चौधरी की उस वक़्त आँखे भर आईं, जब हिरण का बच्चा उससे दूर हुआ

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड क्षेत्र में नागड़दा ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले एक हिरण ने एक बच्चे को जन्म दिया उस बच्चे को जन्म के बाद वह आसपास मंडराए कुत्तों के डर से भाग गई। तभी गाँव के हिराराम पोटलिया की नजर इस हिरण के बच्चें पर पड़ी।वह उसे अपने घर लेकर आ गए । यहाँ मासूम सुमन ने इस हिरण के बच्चें को दूध पिलाकर उसे बचाने का जतन किया। फिर यह हिरण का बच्चा मानो इस घर का सदस्य बन गया। समय के साथ हिरण का बच्चा बड़ा होता गया शुक्रवार को सांचौर के वन प्रेमी प्रवीण इस हिरण के बच्चे को लेने के लिए पहुंचे तो मासूम सुमन की आँखे भर आईं, आज सुमन को लगा कि उसका अपना उससे दूर जा रहा है।

मासूम सुमन के इस जज्बे को हमारा सैल्यूट, आज वन्यजीवों के लिए मासूम सुमन जैसे जज्बे की जरूरत है....

Post a Comment

और नया पुराने