-उदयपुर प्रकरण को लेकर बाड़मेर के धोरीमना उपखण्ड इकाई ने बैठक आयोजित कर सौंपा ज्ञापन
धोरीमना उदयपुर में पत्रकारों को षड्यंत्रपूर्वक झूठे मुकदमों में फंसाने और सोश्यल मीडिया पर पत्रकारों के लिए आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले पुलिस अधिकारी जितेन्द्र आंचलिया व षड्यंत्र में शामिल अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सबलसिंह भाटी एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण बोथरा के निर्देशानुसार धोरीमना उपखण्ड अध्यक्ष गणपत विश्रोई एवं सचिव श्रीराम ढाका कि अगुवाई में धोरीमना तहसीलदार भागीरथ विश्नोई को ज्ञापन सौंपे गए। विश्नोई ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय के प्रमुख शासन सचिव व डी.जी. पुलिस के नाम सौंपे गए। इस अवसर पर विश्नोई ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है। वर्तमान सरकार ने सुरक्षा कानून लागू करने का वादा किया था मगर अब तक लागू नही किया। सरकार इसे तत्काल लागू कर हमें हमारा हक दे। संस्था सचिव श्रीराम ढाका ने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। समय रहते सरकार ने कार्यवाही नही की तो प्रदेश के पत्रकार कलम छोड़ अपने हक के लिए आन्दोलन का रास्ता अपनाएगी।इस अवसर पर बाड़मेर कोषाध्यक्ष जसवंतसिंह चौहान, उपखण्ड कोषाध्यक्ष भुवनेश राव, उपाध्यक्ष प्रकाशचंद बिश्नोई, मंत्री दीपक सेवदा सहित उपखण्ड के पत्रकारगण उपस्थित थे।
*बैठक आयोजित*-बाड़मेर जिलाध्यक्ष प्रवीण बोथरा की अध्यक्षता में उपखण्ड की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बोथरा ने कहा कि धोरीमना एवं गुड़ामालानी का सम्मेलन आयोजित हो। ग्रामीण पत्रकारों को उनका हक मिले इसके लिए प्रयास किये जाए सब एक जुट होकर पत्रकारों के हितों के लिए काम करें। संगठन में शक्ति है इसे समझें एक जुट होकर काम करेंगे तभी सफलता मिलेगी।
बैठक में अगस्त माह में सम्मेलन करवाने का निर्णय लिया गया। उपखण्ड अध्यक्ष गणपत विश्नोई ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता चुनोतियों से भरा काम है सब साथ मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे। बाड़मेर जिलाकोषाध्यक्ष जसवंतसिंह चौहान ने कहा कि सब साथ मिलकर रहेंगे तभी हम अपने हक की लड़ाई लड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू जो इसके लिए सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है। सचिव श्रीराम ढाका ने सभी का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें