युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचा कर दिया मानवता का संदेश

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर धोरीमना क्षेत्र के खारोङी गांव में सोमवार सुबह कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया, जिससे मोर बुरी तरह से घायल हो गया। मोर की आवाज सुन पास में काम कर रहे भागीरथ सिंह बेनीवाल ने दौड़ कर मोर को बचाया तथा राम सिंह भाखर ने वन विभाग टीम धोरीमन्ना के अधिकारी बाबूलाल मण्डा व नारायण नामा के सहयोग से मोर का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार करवाया। इस तरह से ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचा कर मानवता का परिचय दिया। इस अवसर पर तोगाराम बेनीवाल, रमेश सिंह राठौड़, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे तथा स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब खारोङी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जाखड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने