बाड़मेर डीएफो भादू की तत्परता से मौके पर ही धर दबोचा गया भाग रहा था हिरण शिकारी

वन विभाग की टीम पहुंचने तक वन्य जीव प्रेमियों ने शिकारियों पर रखी कड़ी नजर,चार दिन में संस्था की टीम ने पकड़ी शिकार की दूसरी घटना।

वनरक्षक ओमप्रकाश विश्नोई ने चीते की तरह दौड़ लगाकर शिकारी का 1 किलोमीटर तक पीछाकर पकड़ा
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर गुड़ामालानी 30 जुलाई निकटवर्ती ग्राम मौखावा की सीमा में आज अल सुबह हुई चिंकारे के शिकार की घटना में मृत चिंकारे सहित एक आदतन शिकारी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था की टीम ने जबरदस्त सावधानी बरतते हुए श्रेष्ठ भूमिका निभाई है।सुबह छह बजे वन्य जीव प्रेमी प्रकाश
खिचड ने उक्त संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू को सूचना दी।श्री भादू ने तत्काल बाड़मेर डीएफो संजय प्रकाश भादू को फोन कर सूचना दी। डीएफो ने तत्काल सख्त दिशा निर्देश जारी कर तुरंत दबिश देने के आदेश दिये।धोरीमन्ना क्षेत्रीय वन अधिकारी नरसीगाराम गौड़, वनरक्षक ओमप्रकाश विश्नोई नरेश विश्नोई,श्रीमती धोली विश्नोई,विमला विश्नोई द्वारा मोखावा में दबिश दी गई।वन विभाग की गाड़ी देखकर आदतन शिकारी चुनाराम भील ने भागने का प्रयास किया मगर वन विभाग की टीम में ओमप्रकाश विश्नोई ने चीते की तरह दौड़ लगाई ओर 1 किलोमीटर तक पीछा कर चुनाराम भील को पकड़ लिया शिकारी के घर से मृत चिंकारे का मांस तथा अवशेष बरामद किये है उल्लेखनीय है कि गुड़ामालानी सरहद में गत चार दिनों में ही यह दूसरी शिकार की बड़ी घटना है इससे चार दिन पहले तीन शिकारियों ने मालपुरा सरहद में तीन चिंकारों का शिकार किया था जिसमें एक शिकारी की जमानत कल खारिज हुई थी और दो को कल गिरफ्तार किया गया था उस मामले में अभी कारवाई ज़ारी है यह चुनाराम भील भी आदतन शिकारी है आये दिन चिंकारों का शिकार करना और मांस बेचना इसने धंधा बना रखा है।बराबद मृत चिंकारे गुड़ामालानी ले जाकर पशु चिकित्सालय में वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने