बिश्नोई ने संभाला रेंजर का पदभार जैसलमेर मदासर में

राजस्थान बिश्नोई समाचार जैसलमेर वन विभाग - मोहनगढ़ उपखंड की प्रथम रेंज (नाचना) के नए क्षैत्रिय वन अधिकारी रामप्रकाश बिश्नोई ने आज संभाला कार्यभार, मोहनगढ़ उपखंड की विलोपित रेंज ईकाई द्वितीय बी, तृतीय बी, अष्टम बी व नाचना का कार्यभार रेंज ईकाई प्रथम (1251आरडी) के रुप में रामप्रकाश जांगु ने पद भार संभाला हैै। मोहनगढ़ से लेकर नाचना, मदासर,बिकमपुर तक का सम्पूर्ण वन क्षेत्र मात्र एक क्षैत्रिय वन अधिकारी विश्नोई संभालेंगे। रामप्रकाश जी विश्नोई ने कार्यग्रहण के दौरान सम्बोधन में कहा कि कार्यक्षेत्र में अवैध जंगल कटाई ,खनन, अतिक्रमण,जीव हिंसा आदि वन अपराधो पर पूर्ण अंकुश लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी। 

Post a Comment

और नया पुराने