वनपाल ने मासूम चिंकारे कि जान बचाई,सौ किलोमीटर दूर का सफर तय कर रेस्क्यू किया डाक्टर मांजू ने

राजस्थान बिश्नोई समाचार भंवर विश्नोई बायतु (बाड़मेर)22जुलाई। बायतु वन रेंज में उतरलाई वन क्षेत्र में करीब एक माह पहले आवारा श्वानो द्वारा मासूम चिंकारे को नोच रहे हैं। वनपाल दुर्गाराम चौधरी ने श्वानो का पीछा कर चंगुल से आजाद करवाया।ओर मासूम चिंकारे को अपने नजदीकी घर ले गये ओर प्राथमिक उपचार करवाया।साथ ही करीब एक माह तक घर पर बकरी का दूध पिलाकर देखभाल करते हुए ड्यूटी के साथ चिंकारे कि सुरक्षा, निगरानी कर कर्तव्य का निर्वहन किया। देर-रात जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू से दुरभाष पर समस्त घटना की जानकारी देकर अवगत कराया। गुरूवार सुबह धमाणा सांचोंर से जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था सचिव डाक्टर भंवरलाल मांजू, प्रवीण पीटीआई अपनी निजी गाड़ी लेकर उतरलाई पहुंचे जहां मासूम चिंकारे को वन्य जीव प्रेमियों की मौजूदगी में सुपुर्द किया। अमृता देवी उद्यान धमाणा में पांच सौ ज्यादा चिंकारे है जिनकी डाक्टर मांजू द्वारा समय समय पर निगरानी कर उपचार व भोजन हरे चारे की माकूल व्यवस्था है। बाड़मेर जिले से अधिकांश घायल वन्य जीव इसी उद्यान भिजवाए जाते हैं यह उद्यान घायल वन्य जीवों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है रोजाना दर्जनों घायल वन्य जीवों को रेस्क्यू कर हरसंभव बेहतर चिकित्सा सेवा से उपचार किया जाता है देश विदेश से पर्यटक  उद्यान में देखने आते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने