राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर भंवर विश्नोई सनावड़ा (बाड़मेर)21जुलाई। बाड़मेर वन रेंज में सनावड़ा गांव के पास हाईवे के किनारे राज्य पशु चिंकारा संभवतः अज्ञात वाहन चपेट में ले लिया। जिस वजह से मौके पर ही दम तोङ दिया।सांचोंर से अपनी निजी कार्य को लेकर जा रहें ममता अस्पताल के डाक्टर भंवरलाल मांजू, प्रवीण पीटीआई ने मृत चिंकारे को हाईवे किनारे पर देखा तों गाड़ी रोकी ओर मृत चिंकारे का ग्रामीणों की मदद से मौके पर धार्मिक रिती-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। डाक्टर भंवरलाल मांजू धमाणा सांचोंर में स्थित अमृता देवी उद्यान में पल रहे करीब पांच सौ चिंकारों व अनेक प्रजातियां के घायल वन्य जीवों की देखभाल कर पिछले दस साल से सहयोग देकर सराहनीय योगदान दें रहे।साथ ही प्रवीण पीटीआई दिन-रात राज्य पशु चिंकारे को बचाने में हमेशा तत्पर रहकर मदद कर रहे हैं।साथ घायल वन्य जीवों की सूचना मिलने पर अपने निजी वाहन से सैकड़ों वन्य जीवों को रेस्क्यू कर बाड़मेर, जालोर जिलों में एक मिसाल बने हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें