मानव सेवा परमो धर्म: के लिए इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता हैं। यह खबर नही एक सेवा है

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर की ओसिया तहसील के समराथल नगर गांव की छोटी बहन निकिता पुत्री श्री श्यामलाल जी बाना जो जाॅइन्ट हड्डी रोग से ग्रसित हैं।जिसकी जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा इसके ईलाज के लिए Etrancept 50 Mg के 48 इंजेक्शन लगाने की जरूरत बताई। एक इंजेक्शन की कीमत 9000 रूपये थी।यह इंजेक्शन सरकारी सप्लाई में उपलब्ध नहीं है जब बहन निकिता के परिवार वालो ने जब इस बारे में डाॅक्टर सुनील तेतरवाल बज्जू को बताया तो डाॅक्टर साहब ने बहन का जीवन बचाने के लिए तुरंत प्रभाव से अपनी तरफ से 3 लाख 87 हजार रूपये की लागत से 43 इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं तथा 5 इंजेक्शन टीम आगाज की तरफ से इंजीनियर अभिषेक बिश्नोई मतोड़ा के द्वारा उपलब्ध करवाएं गए हैं।अभी बहन निकिता का रेडियेन्ट चाइल्ड अस्पताल जोधपुर में ईलाज चल रहा हैं।
डाॅक्टर सुनील तेतरवाल बज्जू ने भरोसा दिलाया कि आगे भी बहन निकिता के ईलाज में आवश्यकता पड़ी तो टीम आगाज बहन की मदद के लिए तैयार रहेगी। 
पूरी उम्मीद है कि आप सभी की दुआओं एवं भगवान के आशीर्वाद से बहन निकिता जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लौटे।
जीवन में ऐसे पुण्य कमाने के लिए बहुत कम अवसर मिलते हैं।

धन्यवाद डाॅक्टर सुनील तेतरवाल बज्जू एवं टीम आगाज  

Post a Comment

और नया पुराने