बिश्रोई समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल मुकाम में फिर चोरी, दानपात्र से रुपए निकाल सडक़ पर फेंका, 6 माह में दूसरी बार

ऐसी वारदात – घटना के दौरान सो रहा था चौकीदार, सीसीटीवी में हुए कैद


राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर

बिश्रोई समाज की आस्था का सबसे बड़ा स्थल मुक्तिधाम मुकाम में पिछले 6 माह के भीतरे दूसरी बार चोरों ने सेंध मारी हैं। शुक्रवार देररात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपात्र उखाड़ कर ले गए। कुछ ही दूरी पर दानपात्र में से रुपए निकालकर खाली दानपात्र को सडक़ पर फेंककर फरार हो गए। सूचना के बाद नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। नोखा सीओ नेम सिंह ने बताया कि देर रात चोरों ने यहां घुस कर घटना को अंजाम दिया है। दानपात्र में रुपए बहुत ज्यादा नहीं थे। घटना के दौरान एक चौकीदार भी था, लेकिन वो सो रहा था। आसपास किसी को पता नहीं चला कि कब चोर आए और दानपात्र उठाकर ले गए। परिसर से दूर इस दान पात्र को फेंक गए। इससे पहले इसमें आए सभी रुपए निकाल लिए। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि दानपात्र में कितने रुपए थे?


6 माह में दूसरी बार चोरी 

करीब छह महीने पहले भी इसी परिसर में चोरी हुई थी। समाधि स्थल के आसपास लगे अनेक दान पात्रों से तब चोर रुपए निकालकर ले गए थे। वो घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के कुछ दिन बाद ही चोर पकड़े गए। 

खराब पड़े हैं कैमरे


इस समाधि स्थल पर लगे सभी कैमरे ठीक नहीं है। कुछ चल रहे हैं और कुछ खराब पड़े हैं। पुलिस ने पहले भी मंदिर के संचालकों को पत्र देकर कैमरे ठीक करवाने का आग्रह किया गया था। यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी नहीं है, एक चौकीदार है जो रात में सो रहा था। पिछली बार हुई चोरी के समय सभी कैमरे चालू हालत में थे, ऐसे में चोरों की सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई।  इस घटना का कुछ हिस्सा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

Post a Comment

और नया पुराने