राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना जार्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक ढ़ाका की जयंती के अवसर पर धोरीमन्ना में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन टीम के सचिव राधेश्याम ढ़ाका ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर रक्तदान का यह ऐतिहासिक अवसर है जिसमें 511 यूनिट रक्त जुटाया गया।
इस रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं के साथ साथ बाड़मेर,जालोर,जोधपुर आदि दूर दराज क्षेत्र से भी युवाओं,आला प्रशासनिक अधिकरियों, चिकित्सकों,जनप्रतिनिधियों ने भी पूर्ण उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विशनोई , एस डी एम सुनील पंवार,एस डी एम दुदाराम हुड्डा,एस डी एम अशोक धतरवाल,प्रधान इंदुबाला-महेश विश्नोई ,वनमंत्री सुखराम विश्नोई के पुत्र डॉ भूपेंद्र विश्नोई ने रक्तदान कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कोरोना संकट में रक्त को जीवनरक्षक बताते हुवे रक्तवीरों का हौंसला अफजाई किया। रक्तदान शिविर में 4 ब्लड बैंकों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया।कोर टीम 15 दिन से जुटी थी प्रचार-प्रसार व तैयारियों में अशोक मेमोरियल सेवा संस्थान की कोर टीम पिछले 15 दिन से शिविर की तैयारियों व व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान में जुटी थी जिससे लक्ष्य अनुरूप 511 यूनिट रक्त प्राप्त किया जा सका। इस कोर टीम में राधेश्याम ढ़ाका,भागीरथ ढ़ाका, जितेंद्र खीचड़,धीरज ढ़ाका,मोती ढ़ाका,राम मनोहर कड़वासरा,प्रकाश डारा, प्रकाश खिलेरी,बीरबल सियाक, दिनेश ढ़ाका,श्रीराम पत्रकार ,रामगोपाल जांगू, भागीरथ पीटीआई,भागीरथ तेतरवाल,बलवंत जांगू,महेंद्र ढ़ाका,ओमप्रकाश खीचड़, हनुमान पूनिया, भरत,नूतन ,सुरेंद्र सारण ,हरिकिशन ढ़ाका रहे।
विभिन्न डॉक्टर व जन प्रतिनिधि हुवे शरीक
विश्नोई धर्मशाला धोरीमन्ना में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के सैंकड़ो डॉक्टर अपने होनहार साथी डॉ अशोक की जयंती के अवसर पर शामिल रहे। डॉ जगदीश विश्नोई,डॉ दिनेश जाम्भाणी, डॉ बाबूलाल विश्नोई, डॉ देवेन्द्र विश्नोई,डॉ बीरबल खिलेरी, डॉ रामजीवन,डॉ अशोक जांगू,डॉ सुरेश जाणी, सुरेश पूनिया आदि ने शिविर में मार्गदर्शन प्रदान किया।
जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक लाधुराम विश्नोई, प्रधान इंदुबाला-महेश विष्णोई, जयकिशन भादू,पूर्व सरपंच मंगलाराम ढ़ाका ,समाजसेवी भजनलाल जांगू ,भरमल जी सरंपच, सुखराम खिलेरी,दिनेश कुलदीप शरीक हुवे।
रक्तदान शिविर पूर्णता पर डॉ अशोक के पिता जयकिशन पत्रकार , सयोंजक भागीरथ ढ़ाका व जितेंद्र खीचड़ ने इस रिकॉर्ड रक्तदान के लिए सभी रक्तवीरो को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोखा में भी जुटाए 185 यूनिट
डॉ अशोक विश्नोई की जयंती पर उनके चिकित्सक साथियों द्वारा नोखा(बीकानेर) में भी 185 यूनिट रक्त जुटाया गया।
एक ही व्यक्ति की जयंती पर एक दिन में 696 यूनिट रक्तदान का सम्भवतः यह राजस्थान का पहला अवसर है।
विकिपीडिया में दर्ज हुआ नाम भारत में पहली बार कुछ घंटों में 511 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ एक स्थान पर एक शिविर के दौरान। विकिपीडिया भारत में जानकारी का अच्छा स्रोत माना जाता है।
एक टिप्पणी भेजें