डॉक्टर अशोक ढाका की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर में 500 युवा करेंगे रक्तदान 10 जुलाई को होगा आयोजन बाङमेर के धोरीमन्ना में वह बीकानेर के नोखा शहर में Dhorimanna, Nokha

विशाल रक्तदान शिविर व पौधारोपण पोस्टर का विमोचन
डॉ अशोक ढाका की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर में 500 युवा करेंगे रक्तदान

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना स्व. डां अशोक ढ़ाका जोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की जयंती पर 10 जुलाई को विश्नोई धर्मशाला धोरीमन्ना में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन श्रृंखला के तहत विभिन्न संगठनों, संस्थानों, सरकारी कार्यालयों द्वारा पोस्टर का विमोचन कर विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की  पोस्टर विमोचन श्रृंखला में डां अशोक ढ़ाका के माता पिता, एडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, पंचायत समिति स्तर पर विमोचन कर डां अशोक ढ़ाका की स्मृति को चिरस्थायी बनाने कोरोना महामारी में रक्तदान की बढ़ती महता के मध्यनजर रक्तदान की अपील की  तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई ने अपील करते हुए कहा कि एक मां की उम्र उसके बच्चे को नहीं बचा सकती है लेकिन आपका रक्तदान किसी का जीवन जरूर बचा सकता है ब्लांक चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डां तेजपाल सिंह भाखर, सीएसी प्रभारी डां चन्द्रशेखर गजराज, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डां बीरबल खिलेरी ने अपने साथी डां अशोक की जंयती को ऐतिहासिक बनाने एवं मानवता के लिये रक्तदान कर इस पहल को सफल बनाने की अपील की धोरीमन्ना थानाधिकारी हरचंद देवासी ने रक्तदान पहल को प्रशंसनिय बताते हुए युवाजन की रक्तदान हेतु आगे आने का संदेश दिया विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ ने कोरोना की महामारी में लोगों के रक्तदान की जरूरत बताते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है।
जो कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता इसलिये आमजन से रक्तदान को लेकर जागरूक होने का संदेश दिया ठेकेदार भजनलाल विश्नोई ने रक्तदान को सर्वोपरि दान बताते हुए कहा कि रक्त देने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता पवित्र कार्य में प्रत्येक युवा को रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए रक्तदान पोस्टर विमोचन श्रृंखला में शिक्षा विभाग निदेशक सौरभ स्वामी ने पोस्टर का विमोचन कर रक्तदान के महत्व को मानव जीवन रक्षक बताया रक्तकोष फाउंडेशन के जिला सयोंजक श्रीराम ढाका ने बताया कि जयपुर एसोसिएशन आंफ रेजीडेंट डाक्टर्स  मेडिकल कॉलेज जयपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक ढ़ाका की जयंती पर डां अशोक ढाका मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से 10 जूलाई को विश्नोई धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजित होगा इसमें अधिक से अधिक युवाजन को जोड़ते हुए 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा रक्तदान रजिस्ट्रेशन के प्रथम दिन ही 200 युवाओं ने इस हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया हैं

Post a Comment

और नया पुराने