बैठक आयोजन कर लिया निर्णय
राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर अनिल बिश्नोई बज्जू कोरोना काल में जरूरतमन्दों तक ऑक्सीजन कंसेंटेटर व मेडिकल किट वितरण करके अपनी सेवा दे चुकी स्वयंसेवी संस्था टीम आगाज़ द्वारा 2 जगह पुस्तकालय खोले जाएंगे व 25 जुलाई को बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। डॉ. सुनील तेतरवाल व इंजीनियर अभिषेक बिशनोई ने बताया की टीम आगाज की अर्धवार्षिक बैठक जाम्बा की पावन धरा पर सम्पन्न हुई। बैठक में टीम आगाज़ द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने का लक्ष्य लेकर बीकानेर के बज्जू व जोधपुर के मतोड़ा गाँव में पुस्तकालय बनाने का तय हुआ व इसके साथ ही 25 जुलाई को बज्जू,गड़ियाला व जोधपुर के भोजासर में एक साथ अपनो की याद में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
बैठक में आगाज़ टीम के बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर आदि जिलों से करीब 3 दर्जन से ज्यादा सदस्य पहुँचे व सभी ने तय किया कि कोरोना काल मे कार्य अच्छा रहा जिससे आमजन को राहत मिली अब जल्द ही पर्यावरण, शिक्षा,खेलकूद को लेकर भी आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान अर्जुन बिशनोई, अशोक बेनीवाल, हनुमान कुमावत, आईईएस अरविंद बिशनोई, अनिल कालीराना, विजय खिलेरी, सुनील बांगडवा,ओम ज्याणी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें