राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना जार्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक ढ़ाका की जयंती के अवसर पर शनिवार को स्थानीय जम्भेश्वर मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इतने बड़े स्तर पर रक्तदान का यह ऐतिहासिक अवसर था।
इस रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं के साथ साथ बाड़मेर, जालोर, जोधपुर आदि दूर दराज क्षेत्र से भी युवाओं, आला प्रशासनिक अधिकरियों, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों ने भी पूर्ण उत्साह से भाग लिया इस अवसर पर रक्तदाता जगदीश प्रसाद विश्नोई ने 12वीं बार रक्तदान करके एक नई मिशाल पेश की ।जगदीश पेशे से शिक्षक है लेकिन अध्यापन के साथ साथ मानव सेवा ,गौसेवा और मूकप्राणियों की सेवा के लिए भी निस्वार्थ भाव से हमेशा आगे बढकर अपना योगदान देते हैं।सेवा भावना के कारण विश्नोई को श्री गुरु जम्भेश्वर वन्य जीव सेवा व पर्यावरण विकास संस्थान बिश्नोई कमाण्डो फोर्स के जिला अध्यक्ष ,पुरस्कृत शिक्षक फोरम व लालबून्द जीवनदाता सेवा समिति बाङमेर के जिला उपाध्यक्ष जिम्मा सोंपा गया है। पूछे जाने पर विश्नोई ने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है इस दान का कोई मूल्य नहीं आंका जा सकता , न ही रक्त मे कोई मिलावट होती है यह जीवन बचाने मे काम आता है इसी भाव के आधार पर मैं हमेशा रक्तदान करने मे आगे बढकर अपनी भूमिका निभाता हूं इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे 12वीं बार रक्तदान करने सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कोरोना संकट में रक्तदान को जीवनरक्षक बताते हुवे रक्तवीरों का हौंसला अफजाई किया रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर, राजकीय अस्पताल बाड़मेर की सरकारी ब्लड बैंक, बिलाल हॉस्पिटल साँचोर व धानेरा से ब्लड बैंकों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया।
एक टिप्पणी भेजें