109 मतो से सोमारीदेवी बिश्नोई सुदाबेरी की सरपंच निर्वाचित भाजपा नेता जयकिशन भादू के परिवार से तीसरा सरपंच

सुदाबेरी में 92.88 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

भाजपा नेता जयकिशन भादू के परिवार से तीसरा सरपंच

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुदाबेरी में सरपंच के उपचुनाव में रविवार को 92.88 मतदान के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में उत्साह नजर आया कुल ग्राम पंचायत के 1728 मतदाताओं मे से 1605 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग किया मतदान के दौरान उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार भागीरथराम बिश्नोई, नायाब तहसीलदार रायमलराम चौधरी, थानाधिकारी हरचंद देवासी पूरे दिन रहे मतदान केंद्र पर मौजूद रहे
109 मतो से सोमारी देवी विजयी

850 मत हासिल कर 109 वोटो से सोमारी देवी विजयी रही वही 741 मत माया देवी को मिले वही 14 मतदाताओं ने दोनों को नकारते हुए नोटा का प्रयोग किया 

प्रधान बनने के लिए दिया था इस्तीफा

पूर्व में मुख्य चुनाव में सुदाबेरी से भाजपा नेता जयकिशन भादू की पुत्री सरिता बिशनोई निर्विरोध सरपंच चुनी गई थी परंतु पंचायत समिति के चुनाव में प्रधान बनने हेतु सरपंच पद का त्याग करते हुए तीन नम्बर वार्ड से फिर निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गई और एक वोट से प्रधान का चुनाव हार गई थी वही पंचायत समिति सदस्य से त्याग पत्र देकर भादू की माता सोमारी देवी ने सरपंच का चुनाव लड़ा और इस जीत के साथ ही भाजपा नेता जयकिशन भादू के परिवार से तीसरी बार सरपंच पद हासिल किया इससे पूर्व इनके पिताजी विरमाराम एवं इनकी पुत्री सरिता निर्विरोध सरपंच बनी

शांतिपूर्ण रहा मतदान

मतदान शांतिपूर्ण रहा सरपंच के दोनों उम्मीदवार मायादेवी व सोमारी देवी आमने सामने बैठ कर बाते करते नजर आई मुस्तेदी से तैनात प्रशासन ने चुनाव सम्पन्न पर राहत की सांस ली

Post a Comment

और नया पुराने