समाजसेवी मंगलाराम तेतरवाल के नाम पर मार्ग का नामकरण का लोकार्पण
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना. पूर्व प्रधान स्व. मंगलाराम तेतरवाल लंबे समय तक धोरीमन्ना ग्राम पंचायत के सरपंच रहते हुए कस्बे के विकास में हमेशा तत्पर रहे। मंगलवार को पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी स्व. मंगलाराम तेतरवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर विधायक हेमाराम चौधरी ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर कस्बे के मुख्य चौराहे, मुख्य बाजार से भगवान जंभेश्वर मंदिर तक जाने वाले सड़क मार्ग का नामकरण समाजसेवी मंगलाराम तेतरवाल (एमआरटी रोड़) के नाम किया गया। जिसका मंगलवार को लोकार्पण किया गया। इस दौरान विष्णुधाम सोनड़ी महंत आचार्य डाॅ. गोरधनराम शिक्षाशास्त्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रधान इंदुबाला बिश्नोई, उपखंड अधिकारी भागीरथराम, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ, थानाधिकारी हरचन्दराम देवासी, पूर्व प्रधान वर्षा बिश्नोई, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर विश्नोई, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप समेत कई लोग मौजूद रहे।
उसके बाद स्व. मंगलाराम तेतरवाल के पुत्र डाॅ. देवेन्द्र बिश्नोई, सरपंच मनोहर बिश्नोई व सुपुत्री पूनम बिश्नोई ने आलम गोशाला में जाकर गायों के लिए लापसी व हरे चारे की व्यवस्था की।
वहीं, स्व. मंगलाराम तेतरवाल के परिजनों ने कहां विधायक हेमाराम चौधरी ने सड़क का नामकरण करके स्व. मंगलाराम तेतरवाल को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
एक टिप्पणी भेजें